23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका ने प्रयागराज के नाविकों के लिए भेजे दस लाख रुपये, बालू खनन पट्टा दिलाने के लिए होगी पदयात्रा

Priyanka Gandhi, UP News: यमुनापार का बसवार गांव विधानसभा चुनाव के पहले सियासी अखाड़ा बनता जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर बसवार गांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने नाविकों के बीच आर्थिक मदद के रूप में दस लाख रुपये बंटवाए. इससे पहले, 21 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यहां आई थीं और चौपाल लगाकर नाविकों का साथ देने का वायदा भी किया था. दिल्ली जाकर कुछ बच्चों के लिए उपहार भेजे थे.

  • सियासी अखाड़ा बनता जा रहा है प्रयागराज का बसवार गांव

  • नाविकों के लिए प्रियंका गांधी ने भेजे दस लाख रुपये

  • बालू खनन पट्टा के लिए निकाली जाएगी पदयात्रा

प्रयागराज: यमुनापार का बसवार गांव विधानसभा चुनाव के पहले सियासी अखाड़ा बनता जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर बसवार गांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने नाविकों के बीच आर्थिक मदद के रूप में दस लाख रुपये बंटवाए. इससे पहले, 21 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यहां आई थीं और चौपाल लगाकर नाविकों का साथ देने का वायदा भी किया था. दिल्ली जाकर कुछ बच्चों के लिए उपहार भेजे थे.

गांववालों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गैर कांग्रेसी सरकारों ने निषाद समुदाय से नदियों में बालू खनन का पट्टा छीनकर बड़ी-बड़ी कंपनियों को दे दिया है. कांग्रेस निषाद समुदाय को उनका हक हकूक दिलाने तक संघर्ष करती रहेगी. बसवार गांव में नाविकों के उत्पीड़न का मुद्दा कांग्रेस सोमवार को विधानसभा में भी उठाएगी. इस दौरान वह योगी सरकार पर खूब बरसे.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देश पर 1 मार्च से 20 मार्च के बीच प्रयागराज के बसवार गांव से बलिया के मांझी घाट तक नदी अधिकार पदयात्रा निकाली जाएगी. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की अगुवाई में निकाली जा रही इस यात्रा के कई पड़ावों पर प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.

Also Read: किसान आंदोलन: किसानों के सुख में ही हमारा भी सुख…नवविवाहित जोड़े ने सहयोग स्वरूप भेंट की शादी में मिली रकम

गौरतलब है कि 4 फरवरी को बसवार गांव में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस, राजस्व और खनन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. निषादों की पुलिस से झड़प हो गई थी. आरोप है कि जेसीबी मशीनों से नदी के बाहर खड़ी एक दर्जन से ज्यादा नावें तोड़ दी थीं. पुलिस कर्मियों पर महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट करने के आरोप हैं.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें