Loading election data...

प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- फसल किसानों की मगर बीजेपी के खरबपति मित्र कब्जा जमाने को आतुर

UP News: इसके साथ ही, कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने सोमवार दोपहर बाद लखनऊ पहुंचेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 12:51 PM
an image

नई दिल्ली/लखनऊ : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि फसल किसानों की है, मगर सत्तासीन भाजपा के खरबपति मित्र उस पर कब्जा जमाने को आतुर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान खबर यह भी है कि प्रियंका गांधी सोमवार से अगले पांच दिनों के लिए लखनऊ के दौरे पर रहेंगी.

मीडिया की रिपार्ट्स के अनुसार, कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने सोमवार दोपहर बाद लखनऊ पहुंचेंगी. उनकी बैठकों का दौर मंगलवार से शुरू होगा. इस दौरान वह संगठन की बैठकों में हिस्सा लेंगी. उनका तीन दिन के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है. हालांकि उनके एक हफ्ते तक लखनऊ में रुकने की संभावना है.

प्रियंका अपने दौरे में पार्टी की चुनावी तैयारियों का आकलन करने के लिए घोषणापत्र समिति और चुनाव समिति के साथ बैठकें करेंगी. इसके साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी राय जानेंगी. इस दौरान कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत के लिए चर्चा की जाएगी. खबर है कि कांग्रेस ने पितृपक्ष की वजह से अपनी प्रतिज्ञा यात्रा को फिलहाल टाल दिया है. अब यह यात्रा नवरात्रि के दौरान शुरू की जा सकती है.

Also Read: UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इन मामलों में यूपी बना नंबर-1

इससे पहले, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू करीब 16 मंडलों की जनसभाओं के लिए तैयारी बैठकें कर चुके हैं और जिलों में भी जनसभा के लिए स्थल तय कर दिया है. आगामी 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर लखनऊ में प्रदेश स्तरीय रैली करने की योजना है. इससे पहले प्रियंका नौ सितंबर को अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आईं थीं और उन्होंने मैराथन बैठकों में कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा और जनसभाओं के आयोजन पर अपनी सहमति जताई थी.

Exit mobile version