UP Election 2022: वोट भर्ती निकालने वालों को दें, गर्मी और चर्बी निकालने वालों को नहीं- प्रियंका गांधी

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को अलीगढ़ की इगलास विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां रोड शो के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति धनगर के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही प्रदेश की योगी सरकार का जमकर घेराव किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 4:47 PM

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को अलीगढ़ की इगलास विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां रोड शो के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति धनगर के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार का जमकर घेराव किया.

भर्ती निकालने वालों को वोट करें- प्रियंका गांधी

यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने जनसभा को दौरान कहा कि कोई कह रहा है चर्बी निकाल देंगे, कोई कह रहा है गर्मी निकाल देंगे, लेकिन हम कह रहे हैं, भर्ती निकलवाओ. बड़ी संख्या में बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दो. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव में वोट मत करो जो चर्बी और गर्मी निकालने की बात करते हैं, बल्कि ऐसे लोगों को वोट दें जो भर्ती निकालने की बात करते हैं.

कांग्रेस ने यूपी में उठाया रोजगार का मुद्दा

दरअसल, उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और न भर्ती न होना प्रदेश के युवाओं का प्रमुख मुद्दा है, जिसे दिखते हुए कांग्रेस (Congress) ने पहले ही रणनीति तैयार कर ली. काग्रेस द्वारा यूपी के लिए जारी किए गए यूथ मेनिफेस्टो में आठ वादे किए गए हैं. जो इस प्रकार हैं. पहला वादा, 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी, इनमें 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए रिजर्व. परीक्षार्थियों बस और रेल यात्रा मुफ्त में कर सकेंगे.

यूपी में 1.50 लाख खाली पद भरने का किया दावा

कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रदेश में सरकार बनने पर शिक्षकों के 1.50 लाख खाली पद भरे जाएंगे, एक जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा. पेपर, ज्वाइनिंग की तारीख तय होगी. 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी. कांग्रेस ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफ करने का भी जनता से वादा किया है.

Next Article

Exit mobile version