योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बोलीं प्रियंका गांधी- ” मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ “, सांबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए कहा…

कानपुर राजकीय बालिका गृह में कोरोना संक्रमित 57 लड़कियों में से पांच के गर्भवती मिलने के प्रकरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नोटिस का जवाब बेहद अक्रामक तेवर के साथ दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 26, 2020 12:42 PM
an image

कानपुर राजकीय बालिका गृह में कोरोना संक्रमित 57 लड़कियों में से पांच के गर्भवती मिलने के प्रकरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नोटिस का जवाब बेहद अक्रामक तेवर के साथ दिया है.

Also Read: पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम योगी ने 1.25 करोड़ लोगों को दिया रोजगार ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ का हुआ शुभारंभ

कानपुर राजकीय बालिका गृह में कोरोना संक्रमित 57 लड़कियों में से पांच के गर्भवती मिलने के प्रकरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद अब प्रियंका गांधी ने काफी आक्रमक तेवर दिखाए हैं. कांग्रेस महासचिव ने इस मुद्दे से यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. काफी आक्रमक तेवर वाले जवाब में प्रियंका ने कहा कि यूपी सरकार की धमकियों से वो नहीं ड़रतीं, वो इंदिरा गांधी की पोती हैं.

दरअसल प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है ,जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है, और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है. किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है.यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिज़ूल की धमकियाँ देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है.

वहीं इसी क्रम में अगले ट्वीट में वो लिखती हैं कि,” जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें. मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी. मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं.”


सांबित पात्रा ने ली चुटकी 

वहीं भाजपा के प्रवक्ता सांबित पात्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर चुटकी लेते हुए उन्हें महारानी विक्टोरिया कहा है.


क्या है पूरा मामला 

बता दें कि कानपुर राजकीय बालिका गृह प्रकरण को प्रियंका गांधी ने देवरिया कांड से जोड़कर कहा था कि, इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं गुरुवार को बाल संरक्षण आयोग ने प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया था और उनपर सरकार की छवि खराब करने की कोशिश करने व जेजे एक्ट का उल्लंघन कर अपने फेसबुक पर भ्रामक व असत्य पोस्ट लिखने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्हें इसका खंड़न करने की बात कही गई थी.ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गई है.

Exit mobile version