UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dixit) ने आज यानी बुधवार को यूट्यूब (YouTube) चैनल पर यूपी विधानसभा की कार्यवाही के सजीव प्रसारण का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब विधानसभा की कार्यवाही यूट्यूब पर भी देखी जा सकेगी. यूट्यूब पर जो कार्यवाही आएगी उसे हम 2-4 साल बाद भी देख सकते हैं, इसलिए यह उपयोगी है.
From the formation of the 17th UP Legislative Assembly, we're live streaming session proceedings on Doordarshan. Now, the proceedings of the State Assembly can be watched live on YouTube: UP Legislative Assembly Speaker Hriday Narayan Dixit pic.twitter.com/BOZIik7blZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 18, 2021
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि 17वीं यूपी विधानसभा के गठन से हम दूरदर्शन पर सत्र की कार्यवाही का सीधा प्रसारण कर रहे हैं. इससे सदन में आने वाले सदस्यों को चुनने वाले मतदाता विधानसभा में क्या हो रहा है, उनके प्रतिनिधि कैसे बोल रहे हैं, गैर हाजिर तो नहीं है, आदि के बारे में जानकारी जुटाता है.
उन्होंने कहा कि विधान सभा की कार्यवाही दिखाने के लिए कई आधुनिकी तकनीकें विकसित हुई, जिनमें यू ट्यूब भी एक है. अब इस पर विधानसभा की कार्यवाही का सजीव प्रसारण किया जाएगा. इससे प्रदेश की जनता सदन की कार्यवाही देख सकेगी. उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर जो कार्यवाही देखी जायेगी, उसे कई सालों तक यूट्यूब पर देखा जा सकेगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पारदर्शिता जनतंत्र की सफलता का मूल आधार है. जब जनप्रतिनिधि सदन में बोलते हैं तो उनका वक्तव्य मतदाता ध्यान से सुनते हैं. वे अपने प्रतिनिधियों का कामकाज देखते हैं, जिसके बाद वे उनके बारे में अपनी राय बनाते हैं.
इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता विपक्ष, राम गोविन्द चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मंत्री रमापति शास्त्री, मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मंत्री गुलाब देवी, सदस्य फतेह बहादुर सहित कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे.
Posted by : Achyut Kumar