15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: प्रो राकेश भार्गव बने जेएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, जानें कॅरियर में अब तक कहां रहे?

प्रोफेसर राकेश भार्गव को एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया गया है. वह स्वतंत्रता दिवस वाले दिन 15 अगस्त को चार्ज लेंगे. हाल ही में उन्हें भारत में छाती रोग चिकित्सकों के प्रथम संघ ‘नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन’ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में प्रो राकेश भार्गव को प्राचार्य बनाया गया है. प्रोफेसर राकेश भार्गव, अभी तक मेडिसिन संकाय के डीन और टीबी और छाती रोग विभाग के अध्यक्ष हैं. प्रोफेसर राकेश भार्गव को एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया गया है. वह स्वतंत्रता दिवस वाले दिन 15 अगस्त को चार्ज लेंगे. हाल ही में उन्हें भारत में छाती रोग चिकित्सकों के प्रथम संघ ‘नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन’ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था.

पुरस्कार से किया सम्मानित

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हाल ही में प्रोफेसर राकेश भार्गव को इकोनॉमिक टाइम्स के ‘इंस्पायरिंग पल्मोनोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. ब्रोंकोस्कोपी, फेफड़े के कार्य अध्ययन, एलर्जी परीक्षण, एलर्जी टीकाकरण, ब्रोन्कोजेनिक कार्सिनोमा, अस्थमा, आंतों के फेफड़ों के रोग, पल्मोनरी हाइपरटेंशन, सीओपीडी और तपेदिक प्रोफेसर राकेश भार्गव के प्रमुख क्षेत्र हैं.

इन संस्थानों के हैं सदस्य

प्रो राकेश भार्गव इंडियन चेस्ट सोसाइटी, नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन, इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोसाइंसेज, इंडियन एसोसिएशन ऑफ ब्रोंकोलॉजी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नेशनल कॉलेज ऑफ एलर्जी अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी, एसीसीपी यूएसए और यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसाइटी के आजीवन सदस्य हैं.

114 से अधिक लिखे पत्र

प्रो राकेश भार्गव ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पीयर रे अपमूमक पत्रिकाओं जैसे चेस्ट रेस्पिरोलॉजी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन सीएमई, कैनेडियन रेस्पिरेटरी जर्नल, कैनेडियन जर्नल ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन, बायोसाइंस रिसर्च बुलेटिन, नॉर्थ अमेरिकन मेडिकल जर्नल, और मोनाल्डी अचीव्स रेस्पिरेटरी डिजीज में 114 से अधिक पत्र लिखे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें