यूपी में अब तक अपराधियों की 266 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां जब्त, योगी सरकार के खास निशाने पर मुख्तार और अतीक…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध की काली कमाई से जुटाई गयी अवैध संपत्तियां इन दिनों योगी सरकार के खास निशाने पर हैं. माफिया और अपराधियों के विरुद्ध चल रही पुलिस-प्रशासन की इस मुहिम के तहत कई कुख्यातों पर नकेल कसी गयी है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का नाम है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर पुलिस ने अब तक अपराधियों की 266 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं, जिनमें मुख्तार अंसारी की करीब 66 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है. इसके अलावा माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की भी करीब 60 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2020 11:38 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध की काली कमाई से जुटाई गयी अवैध संपत्तियां इन दिनों योगी सरकार के खास निशाने पर हैं. माफिया और अपराधियों के विरुद्ध चल रही पुलिस-प्रशासन की इस मुहिम के तहत कई कुख्यातों पर नकेल कसी गयी है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का नाम है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर पुलिस ने अब तक अपराधियों की 266 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं, जिनमें मुख्तार अंसारी की करीब 66 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है. इसके अलावा माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की भी करीब 60 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी है.

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों के अवैध स्लाटर हाउस पर भी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों के अवैध स्लाटर हाउस पर भी कार्रवाई की है. अब तक उनके कब्जे से करीब 50 बीघा सरकारी जमीन मुक्त करायी गयी है. मुख्तार के कुनबे के 21 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराये गये हैं. अतीक अहमद के 39 गुर्गों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ अतीक की अब तक छह संपत्तियों की कुर्की करायी गयी है. कुख्यात अपराधी खान मुबारक के पांच शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के अलावा गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसकी करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है.

कुख्यात सुंदर भाटी की भी 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त

पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुंदर भाटी की भी 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त करायी है. सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य सतवीर, प्रवीण, योगेश व सहदेव भाटी पर भी कार्रवाई की गयी है. इसी तरह अनिल दुजाना व ध्रुव कुमार सिंह समेत 25 से अधिक अन्य अपराधियों की संपत्तियां जब्त की गयी हैं. इन सभी अपराधियों की काली कमाई से जुटायी गयी अन्य संपत्तियों की छानबीन भी की जा रही है.

Also Read: UP Flood News: नेपाल के भारी मात्रा में पानी छोड़ने से पूर्वांचल में गहराया बाढ़ का खतरा, कई गांव व मार्ग हुए जलमग्न…
उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली योगी सरकार ने अब पाप की कमाई का भी हिसाब-किताब शुरू कर दिया है. दहशत और बाहुबल से कब्जाई गयी निजी और सरकारी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version