CSJMU में हुई कार्य परिषद की बैठक, हॉस्टल काउंसिल से लेकर खिलाड़ियों की फीस माफी के प्रस्ताव पर मुहर
कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में कार्य परिषद की बैठक में अधिकतर प्रस्तावों को पास कर दिया गया है. इन प्रस्तावों के अन्तर्गत स्पोर्ट्स काउंसिल, हॉस्टल काउंसिल के गठन के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए हैं.
Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में कार्य परिषद की बैठक में अधिकतर प्रस्तावों को पास कर दिया गया है. कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वित्त समिति, विद्या परिषद एवं भवन समिति में प्रस्तावित सभी प्रस्तावों का कार्य परिषद ने अनुमोदन कर दिया. जिसके अन्तर्गत स्पोर्ट्स काउंसिल, हॉस्टल काउंसिल के गठन के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए हैं.
यूनिवर्सिटी में रहने-खाने समेत सभी तरह की फीस में छूट
हॉस्टल काउंसिल में छात्र-छात्राओं को भोजन की बेहतर क्वालिटी, समुचित प्रबंधन समेत अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग गई है. स्पोर्ट्स काउंसिल के माध्यम से मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिए शिक्षण शुल्क से लेकर यूनिवर्सिटी में रहने-खाने समेत सभी तरह की फीस से छूट प्रदान की गयी है.
समूह घ कर्मचारियों की पदोन्नति का भी अनुमोदन
कार्य परिषद में तृत्तीय श्रेणी कर्मचारियों एवं समूह घ कर्मचारियों की पदोन्नति का भी अनुमोदन किया गया है. साथ ही स्ववित्तपोषित विभागों में जिन शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है, उसके लिए भी कार्यपरिषद की मंजूरी प्राप्त हुई. बैठक में कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, न्यायमूर्ति श्रीकांत त्रिपाठी, डॉ जे एन गुप्ता, प्रो आर सी मिश्रा, प्रो मनींद्र अग्रवाल, रिपुदमन सिंह, डॉ राजेश कुमार द्विवेदी, डॉ अंजनी कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे.
अनुमोदित शिक्षकों के सत्यापन की कमेटी करेगी जांच
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में शिक्षकों के अनुमोदन के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसके तहत कमेटी के सदस्य स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में अनुमोदित किए गए शिक्षकों की जांच करेंगे, जो उन महाविद्यालयों द्वारा अपने पैनल में दर्शाए गए हैं. इसके लिए कार्य परिषद में दिए गए प्रस्ताव को पारित किया गया है. शिक्षकों के सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा.
रिपोर्ट- आय़ुष तिवारी