Lucknow News: राज्यपाल आनंदीबेन ने दिलाई रमापति शास्त्री को शपथ, बनें विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजभवन में रमापति शास्त्री को 11 बजे प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगी. अब 28 और 29 मार्च को योगी सरकार के नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 10:00 AM

Lucknow News: यूपी में योगी सरकार की प्रचंड जीत के बाद अब 25 मार्च से शपथ ग्रहण के कार्यक्रम का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी विधानसभा के लिए रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार यानी आज राजभवन में रमापति शास्त्री को सुबह 11 बजे प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. अब 28 और 29 मार्च को नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

सीएम योगी ने बुलाई पहली कैबिनेट बैठक

इधर, यूपी सरकार के शपथ ग्रहण के अगले ही दिन यानी आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में अपनी पहली कैबिनेट बैठक बुलाई. इसके बाद वह राजभवन में सुबह 11 बजे प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और शीर्ष अधिकारियों को सुबह 11:30 बजे योजना भवन में संबोधित किया.

यूपी कैबिनेट में योगी समेत 53 मंत्री शामिल

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके अलावा योगी कैबिनेट में 2 डिप्टी सीएम और 50 अन्य विधायकों ने मंत्रिपद, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री पद की शपथ ली. योगी कैबिनेट में योगी समेत कुल 53 मंत्री शामिल हैं.

Also Read: Yogi 2.0 Cabinet: योगी कैबिनेट में धर्मपाल सिंह का दबदबा कायम, बरेली में BDC से किया सियासत का आगाज
प्रोटेम स्पीकर क्या होता है?

प्रोटेम (Pro-tem) लैटिन शब्‍द प्रो टैम्‍पोर (Pro Tempore) का संक्षिप्‍त रूप है. इसका शाब्दिक अर्थ होता है, ‘कुछ समय के लिए’. प्रोटेम स्पीकर कुछ समय के लिए राज्यसभा और विधानसभा में काम करता है. प्रोटेम स्पीकर वह व्यक्ति होता है जो विधानसभा और लोकसभा के स्पीकर के पद पर कुछ समय के लिए कार्य करता है. यह अस्थायी होता है. प्रोटेम स्‍पीकर की नियुक्ति गवर्नर करता है. आमतौर पर इसकी नियुक्ति तब तक के लिए होती है, जब तक स्‍थायी विधानसभा अध्‍यक्ष नहीं चुन लिया जाए. प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ दिलाता है. शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में होता है.

Next Article

Exit mobile version