Lucknow News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ईद के दिन सोशल मीडिया में बधाई देने के साथ ही भतीजे अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया है. सपा नेता आजम खान के साथ करीबी बढ़ा रहे शिवपाल के तंज पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. चाचा-भतीजे की यह सियासी जंग अब खुलकर सामने आ गयी है. उन्होंने एक ट्वीट करके ईद की बधाई दी, वहीं अपना दर्द भी बयां कर दिया.
अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया!
इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी!हमने उसे चलना सिखाया..
और वो हमें रौंदते चला गया..
एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 3, 2022
शिवपाल सिंह यादव ने लिखा, ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया.. एक बार पुनः पुनर्गठन, आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद.’ दरअसल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से काफी नाराज चल रहे हैं. चाचा-भतीजे की नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है. दरअसल शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है.
प्रसपा लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ईद की बधाई के साथ ही भगवान परशुराम जंयती की बधाई भी दी है. उन्होंने लिखा है भगवान विष्णु के छठे अवतार और महापराक्रमी भगवान परशुराम जयंती की देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई.
भगवान विष्णु के छठवें अवतार और महापराक्रमी भगवान परशुराम जी की जयंती पर समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/0IircYlo4N
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 3, 2022
अक्षय तृतीया की बधाई देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सृजन व जीवन की नव यात्रा का प्रस्थान बिंदु माने जाने वाले पर्व ‘अक्षय तृतीया’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।. यह तिथि सभी के लिए अक्षय संपन्नता व उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, ऐसी मंगलकामना.
सृजन व जीवन की नव यात्रा का प्रस्थान बिंदु माने जाने वाले पर्व 'अक्षय तृतीया' की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह तिथि सभी के लिए अक्षय संपन्नता व उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, ऐसी मंगलकामना।।#अक्षय_तृतीया#AkshayaTritiya
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 3, 2022