Varanasi News: 17 साल कोमा में रही काशी की बेटी पूनम ने PM मोदी और CM योगी की बनाई पेंटिंग, जताई ये इच्छा
17 सालों तक कोमा में रहीं काशी के बेटी पूनम ने अपनी शारीरिक कमी को दरकिनार करते हुए पेंटिंग बनाने में विश्व रिकॉर्ड कायम कर अपनी मजबूत इच्छा शक्ति को दर्शाया. इस बीच उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की पेंटिंग बनाई है.
Varanasi News: वाराणासी की बेटी पूनम अपनी पेंटिंग को लेकर दुनियाभर में जानी जाती है. पेंटिंग में पूनम के नाम विश्व रिकॉर्ड भी है. इस बीच काशी की बेटी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाई है. उनकी इच्छा है कि वह काशी की जनता की ओर से अपनी कृतज्ञता प्रकट कर पेंटिंग को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपहार स्वरूप पीएम मोदी को भेंट करें.
विकासकार्यों से प्रभावित होकर बनाई पेंटिंग
पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी में कराए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर पूनम ने एक पेंटिंग तैयार की है. इस पेंटिंग में योगी और मोदी दोनों की तस्वीरों को उकेरा गया है. पेंटिंग में काशी की पहचान को दर्शाता विश्वनाथ मन्दिर और मां गंगा बनी हुई है. इसके साथ ही पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी की साइड में तस्वीर बनी हुई है.
7 सालों तक कोमा में रहीं हैं पूनम
तिरंगे के रंग में रंगी हुई पेंटिंग को बनाने वाली पूनम कि कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. दहेज के मामले में ससुराल पक्ष ने उन्हें प्रताड़ित करके 3 मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया था. जिसकी वजह से उनके स्पाइन में गम्भीर चोट आयी और वे आज तक अपने पैरों पर ठीक से खड़ी नहीं हो सकीं. 7 सालों तक वे कोमा में रहीं, मगर अपनी शारीरिक कमी को दरकिनार करते हुए उन्होंने हार नहीं मानी और पेंटिंग बनाने में विश्व रिकॉर्ड कायम कर अपनी मजबूत इच्छा शक्ति को दर्शाया.
गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी को करेंगी भेंट
अपनी इसी कला के माध्यम से पूनम ने पीएम मोदी एवं सीएम योगी के द्वारा वाराणसी में किए गए अभूतपूर्व कार्यों से प्रसन्न होकर एक पेंटिंग उन्हें समर्पित की है. इस पेंटिंग को वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहती हैं. पेंटिंग के बारे में बताते हुए पूनम कहती है कि योगी और मोदी ने वाराणासी के विकास के लिए बहुत कार्य किया है. काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कर पीएम मोदी ने पुरी काशी समेत दुनिया का दिल जीत लिया है.
पूनम ने पूरे देशवासियों की तरफ़ से उपहार स्वरूप इस पेंटिंग को बनाते वक्त तिरंगा, काशी विश्वनाथ धाम ,मां गंगा के साथ-साथ पीएम मोदी और योगी को भी इसमे शामिल किया है. उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने में मुझे 3 दिन लगे हैं. इससे पहले पूनम ने डीरेका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पेंटिंग भेंट की थी, जिसके मुरीद पीएम मोदी भी हो गए थे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह