25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उद्घाटन: एयरफोर्स की दिखी ताकत, शो में जेट्स की शानदार कलाबाजी

Purvanchal Expressway LIVE: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन आज (16 नवंबर) पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिया है. पीएम मोदी सुल्तानपुर में वायुसेना के हरक्यूलिस प्लेन से एक्सप्रेसवे पर लैंड किया. यहां पढ़िए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की हर छोटी-बड़ी अपडेट्स.

लाइव अपडेट

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिराज-200

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उद्घाटन: एयरफोर्स की दिखी ताकत, शो में जेट्स की शानदार कलाबाजी
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उद्घाटन: एयरफोर्स की दिखी ताकत, शो में जेट्स की शानदार कलाबाजी 1

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स का टच डाउन

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयरशो के दौरान इंडियन एयरफोर्स के सुखोई, मिराज और जगुआर फाइटर जेट्स ने टच डाउन करके अपनी काबिलियत दिखाई. इसके साथ सुखोई के साथ मिराज और जगुआर फाइटर जेट्स ने फाइव फॉर्मेशन दिखाया.

एक्सप्रेसवे पर गरुड़ जवानों का शानदार कारनामा

रूस निर्मित मालवाहक विमान से गरुड़ जवानों ने एक्सप्रेसवे को कॉर्डन ऑफ किया. इसके बाद अपने हैरतअंगेज कारनामे से मौके पर मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. कुछ देर तक तो लगा कि गरुड़ जवान किसी सीक्रेट मिशन को अंजाम दे रहे हैं.

एक्सप्रेसवे पर भारत की ताकत की झलक दिखी

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयरफोर्स के विमानों के एयरशो को पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य ने देखा. इस दौरान फाइटर जेट्स ने शानदार करतब दिखा.

LIVE: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयरशो

कोरोना संकट से सख्ती से उत्तर प्रदेश ने निपटा

कोरोना संकट पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ टीके लगाए गए हैं. इतनी जनसंख्या तो कई देशों की नहीं है. अगर कोई अपना घर बनाता है तो मिट्टी की जांच करता है दूसरी बातों को देखता है. पहले की सरकारों ने यहां बिना कनेक्टिविटी की जानकारी किए, बस वादे कर दिए, जिससे विकास कोसों दूर रहा.

‘भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश बना एक्सप्रेस प्रदेश’

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में जिस तरह से उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस प्रदेश बनाया जा रहा है, वो आजादी के बाद पहली बार हो रहा है. हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे पर काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी का पूर्व की विपक्षी सरकारों पर तंज

पीएम मोदी ने विपक्षी सरकारों पर तंज कसा कि पहले की सरकारों में घर और परिवार तक विकास सीमित था. बीजेपी की सरकार ने इस परंपरा को खत्म किया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अवध, पूर्वांचल के साथ बिहार के लोगों को भी लाभ होगा. दिल्ली से बिहार की यात्रा भी आसान हो जाएगी. 340 किमी लंबे एक्सप्रेसवे की विशेषता यह भी है कि यह लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा, जिसमें विकास की असीम आकांक्षा है.

योगी आदित्यनाथ सरकार की पीएम ने की तारीफ

योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मालूम था जिस तरह से योगी जी की सरकार आने से पहले वाली सरकारों ने विकास में भेदभाव किया, अपने परिवार का लाभ किया, ऐसे लोगों को यूपी के लोग रास्ते से हटा देंगे. आपने 2017 में हमें मौका दिया था. अब, 2022 की बारी आ गई है. जिस तरह से यूपी में विकास हो रहा है उससे साफ है कि यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है. पहले कितनी बिजली कटौती होती थी, यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी, यहां मेडिकल सुविधा की क्या व्यवस्था थी.

भोजपुरी में सुल्तानपुर की जनता का स्वागत 

पीएम मोदी ने कहा कि कोइरिपुर के युद्ध भला के भुलाई सकत हये. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सौगात मिलत बा, जेके आप सब बहुत दिन से ओगरत रहिन. आप सभई के बहुत-बहुत बधाई. 857 के लड़ाई मा इहां के लोग अंग्रेजन के छठी के दूध याद देवाई दे रहें. ये धरती के कण-कण मा स्वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा.

विपक्षी दलों को बदलते भारत की शक्ति का चला पता

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयरफोर्स ताकत दिखाएगी तो विपक्षी दलों को भारत की शक्ति का अहसास हो जाएगा. उन्होंने भारत के डिफेंस सेक्टर को दशकों पीछे करने का काम किया था.

‘माफियावाद वाले पूर्वांचल में विकास की शुरुआत’

पीएम मोदी ने जिक्र किया कि एक समय पूर्वांचल माफियावाद के चंगुल में था. आज यह इलाका विकास की नई इबारत लिख रहा है. इसके लिए सीएम योगी, उनकी टीम और यूपी की जनता को बहुत-बहुत बधाई.

एक्सप्रेसवे यूपी की शान और कमाल- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मंच से अपने संबोधन में कहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे संकल्पों की सिद्धि, यूपी की शान और यूपी का कमाल है. भारत के पूर्वी हिस्से विकास से अछूते रहे. हमने वहां तक विकास पहुंचाई है.

यह नए उत्तर प्रदेश का एक्सप्रेसवे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने मौजूद लोगों और सुल्तानपुर की धरती को प्रणाम किया. उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसा कि अगर उन्हें उत्तर प्रदेश का विकास नहीं दिखता है तो वो सुल्तानपुर आकर यूपी का विकास देख सकते हैं. जब एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था तो नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस पर प्लेन से उतरूंगा.

अगले महीने कानपुर मेट्रो का उद्घाटन- योगी

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर और बलिया लिंक एक्सप्रेसवे भी बनकर तैयार होने वाला है. पिछले सात महीने के दौरान मेट्रो की सुविधा भी दी गई है. कानपुर मेट्रो भी अगले महीने तक जनता के लिए खुल जाएगा. सीएम योगी ने जिक्र किया कि एयर कनेक्टिविटी के लिए लखनऊ, वाराणसी के साथ ही आज प्रदेश में 9 एयरपोर्ट फंक्शनल है.

विकास एक्सप्रेस की यात्रा जारी- सीएम योगी

सीएम योगी ने जिक्र किया कि जैसे ही पीएम मोदी के विमान ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को टच किया. वैसे ही एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी का सुल्तानपुर की धरती पर आगमन हुआ है. पीएम मोदी के आगमन से पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयां मिलेगी. हमने उस दिशा में कदम बढ़ाया है.

सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का उद्घाटन

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन गौरव की बात है. इससे उत्तर प्रदेश के विकास के नए युग की शुरुआत होगी.

LIVE: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन समारोह

एक्सप्रेसवे पर पीएम मोदी का प्लेन लैंड

पीएम मोदी का सी-130जी सुपर हरक्यूलियस विमान सुल्तानपुर के करवाल खेरी में लैंड कर चुका है. कुछ देर में पीएम मोदी 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सपा VS बीजेपी 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सियासी तकरार जारी है. इसी बीच सपा ने एक्सप्रेसवे को अपना बताया है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने कहा है कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में यूपी विकास की नए गाथा लिख रहा है.

विकास को मिलेगी नई दिशा- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक प्रगति को नई दिशा मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के विकास में काफी मददगार साबित होने वाला है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सपा सरकार की देन

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ. अनुराग भदौरिया ने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उनकी सरकार की देन है. आज बीजेपी की सरकार इसे अपना बना रही है. बीजेपी ‘राम नाम जपना, पराया माल अपना’ गाना गा रही है.

राज्यपाल और सीएम करेंगे पीएम मोदी की अगुवाई

पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1.35 मिनट पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्री सतीश महाना, मंत्री जय प्रताप सिंह, मंत्री धर्मवीर प्रजापति पीएम मोदी की अगुवाई करेंगे. इस अवसर पर सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी भी मौजूद रहेंगी.

341 किमी लंबे एक्सप्रेसवे पर 22,497 करोड़ लागत

यूपी के विकास को एक्सप्रेसवे देगा रफ्तार

रिकॉर्ड 36 महीने में तैयार हुए एक्सप्रेसवे

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण रिकॉर्ड 36 महीने में किया गया है. आज उद्घाटन के अवसर पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर प्लेन से लैंड करेंगे. उद्घाटन के बाद एक्सप्रेसवे पर एयरशो भी किया जाएगा.

एक नजर में जानिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को

  • भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे लंबाई 341 किमी

  • लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा

  • कुल 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवर ब्रिज, 7 बड़े पुल, 104 छोटे पुल, 13 इंटरचेंज, 5 रैंप प्लाजा, 271 अंडरपासेज, 525 पुलिया

  • 8 स्थानों पर फ्यूल पंप चार स्थानों पर सीएनजी स्टेशन

  • सुल्तानपुर में एयर स्ट्रिप पेट्रोलिंग

  • कैटल कैचर गाड़ियां और एंबुलेंस

उत्तर प्रदेश के नौ जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे है. इसकी लंबाई 341 किमी है. इसके लोकार्पण के बाद पूर्वांचल की तरक्की के नए युग की शुरुआत होगी. यह राज्य के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा.

सीएम योगी बोले- विकास की रीढ़ एक्सप्रेसवे

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इससे विकास के नए युग की शुरुआत होगी. पूर्वांचल के विकास को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे यूपी के विकास की रीढ़ बनेगा. यह यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में मदद करेगा.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

सपा सुप्रीमो अखिलेश य़ादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ' फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’. सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आयोजित होगा एयर शो

16 नवंबर को उद्घाटन के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरशो भी आयोजित होगा. इसमें एयरफोर्स के मिराज, सुखोई, जगुआर फ्लाईपोस्ट करेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे है. इसकी लंबाई 341 किमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें