Loading election data...

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से लगेगा टोल टैक्स, जानें दरें

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोल कलेक्शन का कार्य शुरू किया जाना है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर तक वर्ष 2022-23 के लिये टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2022 5:34 PM

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोल कलेक्शन का कार्य शुरू किया जाना है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर तक वर्ष 2022-23 के लिये टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी हैं. इसमें कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये, हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम) भू-गतिमान उपस्कर (ईएमआई) या बहुधुरीय यान (एमएवी) (3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रुपये तथा विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक धुरीय) के लिए 4185 रुपये टोल टैक्स लगेगा.

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन और टोल कलेक्शन तथा 06 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने हेतु चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन पहले ही दिया जा चुका है. राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी.

Also Read: उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात, पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी. इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

Also Read: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उद्घाटन: एयरफोर्स की दिखी ताकत, शो में जेट्स की शानदार कलाबाजी

बता दें, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को किया था. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किलोमीटर लंबा है. इसे कुल 22,497 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version