अयोध्या में 24 घंटे में 3 बार बदला DM आवास के बोर्ड का रंग, अब PWD इंजीनियर पर गिरी गाज
अयोध्या के जिलाधिकारी आवास के बोर्ड का रंग 24 घंटे में तीन बार बदल दिया गया. मामला जब सुर्खियों में आया तो पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर अजय कुमार शुक्ला को जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होना है और 10 मार्च को परिणाम घोषित होंगे. इस बीच अयोध्या के जिलाधिकारी आवास के बोर्ड का रंग 24 घंटे में तीन बार बदल दिया गया. मामला जब सुर्खियों में आया तो पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर अजय कुमार शुक्ला को जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि संबंधित इंजीनियर ने अधिकारियों को बिना जानकारी दिए ही डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदल दिया था.
इंजीनियर अजय कुमार शुक्ला के निलंबित
दरअसल, अयोध्या के जिलाधिकारी (DM) आवास पर लगा बोर्ड पहले भगवा रंग में रंगा था. इसके बाद भगवा रंग के बोर्ड को हटाकर हरे रंग का बोर्ड लगा दिया गया था. मामला जब मीडिया में आया तो एक बार फिर से जिला प्रशासन ने बोर्ड को भगवा रंग में रंगवा दिया. दरअसल, आचार संहिता के चलते पहले ही पीडब्ल्यूडी ने भगवा बोर्ड हटाकर हरा बोर्ड कर दिया था. इस पूरे मामले को लेकर डीएम नीतीश कुमार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर काफी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए इंजीनियर अजय कुमार शुक्ला के निलंबित कर दिया गया है.
सावतें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग
सातवें चरण में वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल में चुनाव होना है