PWD में ट्रांसफर में भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का एक्शन, मंत्री जितिन प्रसाद के OSD अनिल पांडेय पर गिरी गाज
लोक निर्माण विभाग (PWD) में ट्रांसफरों में हुई धांधली के मामले में विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद के विशेष कार्याधिकारी (OSD) अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया है. उन्हें कार्यमुक्त करते हुए से सेंट्रल गवर्नमेंट में वापस भेज दिया गया है.
Lucknow News: प्रदेश में तबादलों की पॉलिसी को आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आता रहता है. इस बीच लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियरों और अधिकारियों के ट्रांसफर में हुई धांधली के मामले में विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद के विशेष कार्याधिकारी (OSD) अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया है. उन्हें कार्यमुक्त करते हुए से सेंट्रल गवर्नमेंट में वापस भेज दिया गया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ विजिलेंस जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी संस्तुती की गई है.
PWD में ट्रांसफर को लेकर सीएम योगी को मिली शिकायतें
दरअसल, पीडब्ल्यूडी (PWD) हुए ट्रांसफर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक शिकायतें पहुंची थीं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जांच समिति बना दी थी. समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाया गया कि जितिन प्रसाद के ओएसडीके खिलाफ ट्रांसफर में भ्रष्टाचार की कई शिकायतें हैं.
विजिलेंस जांच कराने की केंद्र से संस्तुति
एके पांडेय के खिलाफ ट्रांसफर में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद उन्हें सेंट्रल गवर्नमेंट को वापस कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विजिलेंस जांच कराने की केंद्र से संस्तुति की गई है. अवर सचिव उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार में तैनात अनिल कुमार पांडेय नई सरकार के गठन के बाद प्रतिनियुक्ति पर यूपी सरकार में आए थे. इन्हें लोक निर्माण विभाग में विशेष कार्याधिकारी के पद पर यहां तैनाती दी गई थी.
Posted by Sohit kumar