13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Britain Queen Elizabeth II: जब पं. नेहरू के साथ बनारस आई थीं क्वीन एलिजाबेथ, ताजमहल का भी किया था दीदार

Queen Elizabeth II Death महारानी एलिजाबेथ द्वितीय तीन बार भारत आईं थीं. सबसे पहले साल 1961, फिर 1983 और फिर 1997 में उन्होंने भारत का दौरा किया था.

Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया. वह 96 वर्ष की थीं. उनके निधन के साथ ही ब्रिटेन के इतिहास में किसी शासक के सबसे लंबे समय तक किये गये शासन का अंत हो गया. महारानी ने 70 साल तक शासन किया. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. वहीं क्वीन कई बार भारत के दौरे पर भी आई थीं.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय तीन बार भारत आईं थीं. सबसे पहले साल 1961, फिर 1983 और फिर 1997 में उन्होंने भारत का दौरा किया था. साल 1961 में भारत दौरे पर आईं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय यूपी भी आई थीं. वर्ष 1961 जनवरी-फरवरी की है जब अपने पहले भारत दौरे पर पहुंचीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप के दिल्ली आगमन को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था महरानी और उनके पति ताजमहल का दीदार करने पहुंचा था.

Also Read: Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद में अब पिटबुल ने बनाया 10 साल के मासूम को शिकार, चेहरे पर आए 150 टांके

इसके अलावा उन्होंने वाराणसी की भी यात्रा की थी. उस समय वह तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के साथ वाराणसी आई थीं. 25 फरवरी 1961 में रामनगर का किला घूमने के बाद उन्होंने पं. नेहरू और महाराजा बनारस के साथ बजरे पर गंगा की सैर भी की थी. आपको बता दें कि पीएम मोदी जब साल 2015 में ब्रिटेन का दौरा किया था तो उन्होंने महरानी को उनकी 54 साल पुरानी वाराणसी दौरे की तस्वीरें भेंट की थीं. भारत की उनकी अंतिम यात्रा देश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हुई थी. इस दौरान उन्होंने पहली बार औपनिवेशिक इतिहास के ‘कठोर दौर’ का जिक्र किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें