Loading election data...

RaeBareli vidhansabha chunav 2022: रायबरेली में 5 बजे तक 58.40% हुई वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुका है. जिसके बाद आज चौथे चरण में मतदान शुरू हो गया है. रायबरेली की सभी 7 विधानसभा सीटों से मतदान के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2022 3:52 PM
an image

रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर वोट डाला. इश दौरान उन्होंने कहा कि “मैं चाहती हूं कि लोग वोट दें और वोटिंग प्रतिशत ऊंचा करें. कांग्रेस दौड़ में कहीं नहीं है,”.

रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी वोट डाला. इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपने मतधिकार का प्रयोग करने की भी बात कही. डीएम वैभव श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील कि है, वो घरों से निकल कर ज्यादा से ज्यादा वोट करे. प्रशासन द्वारा वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटरों के पास टेक्स्ट और व्हाट्सएप संदेश भेजे जा रहे है. सुबह मतदान केंद्रों पर कम भीड़ पर उनका कहना था कि दिन बढ़ने के साथ वोटरों की संख्या भी बढ़ेगी. एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, जिले के सभी बोर्डर सील कर दिए गए है, इसके साथ ही लोगो से बढ़ चढ़ कर वोट करने की अपील की.

रायबरेली सदर से चुनावी मैदान में उतरीं भाजपा कैंडिडेट अदिति सिंह ने कहा कि पहले कभी भी इतनी मेहनत नहीं की गई है जितनी इस बार के चुनाव में हुई है. बता दें कि रायबरेली की राजनीति में कांग्रेस को दरकिनार करते हुए अदिति सिंह ने भाजपा का दामन थाम रखा है. वह अपने घर से मतदान देने के लिए निकल चुकी हैं.

RaeBareli vidhansabha chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुका है. जिसके बाद आज चौथे चरण में मतदान शुरू हो गया है. रायबरेली की सभी 7 विधानसभा सीटों में भी मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रायबरेली में मतदान के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhit News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.

एक वक्त था जब रायबरेली गांधी-नेहरु का गढ़ माना जाता था. रायबरेली में अखिलेश सिंह के परिवार का बड़ा प्रभाव रहा है. अखिलेश निर्दलीय और पीस पार्टी से विधायक होने से पहले कांग्रेस के लाडले थे. लेकिन 2003 में उन्हें कांग्रेस से अलग कर दिया था. हालांकि कांग्रेस से अलग होने के बाद भी उन्होंने कभी गांधी परिवार की खिलाफत नहीं की. उनकी बेटी अदिति सिंह ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है. जिसके बाद अब कांग्रेस की सबसे बड़ी चिंता रायबरेली में अपने वर्चस्व को बचाए रखने की है.

Also Read: sitapur vidhansabha chunav 2022: सीतापुर में चौथे चरण के लिए मतदान शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी सियासी कर्म भूमि रायबरेली रही है. यहां 2004 में हुए आम चुनाव से लेकर अब तक 18 साल से सीधे गांधी परिवार का कब्जा रहा है. 2019 में मोदी लहर में अमेठी तो कांग्रेस के हाथ से निकल गई पर रायबरेली ही प्रदेश की एक मात्र ऐसी सीट रही है जहां कांग्रेस को जनता का साथ मिला था. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी रायबरेली की छह सीटों में दो सीटों पर कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार जीते थे.

रायबरेली विधानसभा सीट

  • बछरावां (सुरक्षित)

  • तिलोई

  • हरचंदपुर

  • रायबरेली

  • सलोन (सुरक्षित)

  • सरैनी

  • ऊंचाहार

रायबरेली विधानसभा सीट पर ये प्रत्याशी मैदान में

  • भाजपा – अदिति सिंह

  • समाजवादी पार्टी – राम प्रताप यादव

  • बसपा – मोहम्मद अशरफ

  • कांग्रेस – मनीष चौहान

Also Read: Pilibhit Chunav 2022 Live Updates: पीलीभीत की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रायबरेली में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता : 3,50,868

  • पुरुष मतदाता : 1,83,745

  • महिला मतदाता : 1,67,113

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • पासी – एक लाख 40 हजार

  • अन्य – 60 हजार

  • मुस्लिम – 45 हजार

  • ब्राह्मण – 40 हजार

  • ठाकुर – 38 हजार

रायबरेली क्षेत्र के बड़े मुद्दे

  • जर्जर सड़कें

  • सिंचाई

Exit mobile version