Raebareli News: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, चलती कार पर पलटा डंपर, 2 बच्चे समेत 5 की मौत
Raebareli Road Accident News: रायबरेली से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में दो बच्चे सेमेत पांच लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंपर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Raebareli News: रायबरेली से मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां चलती कार पर फ्लाइ ऐश (fly ash) से लदे डंपर के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंपर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, इस हादसे में 3 बच्चे किसी तरह बच गए. घटना रायबरेली-प्रयागराज एनएच 30 के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज की है.
कार के ऊपर पलटा अनियंत्रित डंपर
दरअसल, यह घटना उस वक्त की है, जब मंगलवार की देर रात दो परिवार के लोग एक ढाबे से खाना खाने के बाद रायबरेली की ओर लौट रहे थे. इस बीच एक फ्लाइ ऐश (fly ash) से लोड एक डंपर ओवरटेक करते वक्त अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. ट्रक के पलटने के आवाज सुनकर स्थानीय लोगों आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. कार में कुल 8 लोग सवार थे.
सभी मृतकों की हुई पहचान
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया. साथ ही घायलों को नजदीती अस्पताल भेजा गया. हादसे में दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बताते हुए सीएमओ ने डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में राकेश अग्रवाल (45), सोनम अग्रवाल (35), रेयांश (6 साल), रईसा (9) और रुचिका अग्रवाल (35) मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाये गए.
हादसे में तीन बच्चे सुरक्षित
इसके साथ एक बच्चा अदित्य (11) भी अस्पताल लाया गया, जिसका उपचार कर घर भेज दिया गया. इसके अलावा रचित अग्रवाल का पुलिस लाइन स्थित एक नर्सिग होम में इलाज चल रहा है, जबकि घायल तनसी (9) को घर भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.