सीएम योगी पर राहुल गांधी की टिप्पणी का मंत्री नंदी ने दिया जवाब, कहा इसीलिये उन्हें पप्पू की ख्याति मिली
राहुल गांधी की सीएम योगी आदित्यनाथ पर की गयी कथित टिप्पणी के जवाब में एमएसएमई मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कूद पड़े हैं. उन्होंने राहुल की टिप्पणी का जवाब ट्वीट के माध्यम से दिया है.
Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ पर राहुल गांधी की टिप्पणी का यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि राहुल गांधी की स्तरहीन टिप्पणी उनके मानसिक दिवालियेपन और यात्रा की विफलता की बौखलाहट दर्शाती है. इसी अपरिपक्वता और खालीपन के कारण उन्हें पप्पू की ख्याति मिली है.
अखिलेश यादव व स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी हमला
मंत्री नंदी ने लिखा है कि पहले स्वामी प्रसाद मौर्या की श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणी, फिर अखिलेश यादव द्वारा उनका समर्थन व प्रमोशन, अब राहुल गांधी का बयान मुद्दाविहीन विपक्ष की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. इस तरह के बयान तुष्टिकरण और वोटों के लालच से प्रेरित है.
Also Read: UP: सौर ऊर्जा से फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना पर मिलेगी 50% छूट, महिला चालित उद्योगों को 90 फीसदी सब्सिडी
सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास: नंदी
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट किया है कि 2014 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में 73 सीट, 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई सीटों ( 325 ) पर जीत, 2019 लोकसभा चुनाव में 353 सीटों पर प्रचंड विजय और 2022 विधानसभा चुनाव 41.3 प्रतिशत वोटों के साथ 1 लाख से ज्यादा बूथ जीतकर भाजपा ने इतिहास रचा है. देश व प्रदेश की जनता ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को धरातल पर साकार होते हुए देखा है और वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है.
राहुल गाँधी की स्तरहीन टिप्पणी उनके मानसिक दिवालियेपन और यात्रा की विफलता की बौखलाहट दर्शाती है! इसी अपरिपक्वता और खालीपन के कारण उन्हें पप्पू की ख्याति मिली है!#RahulGandhi #pappu pic.twitter.com/URaGqDdQh2
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' 🇮🇳 (@NandiGuptaBJP) February 7, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने सीएम योगी के खिलाफ आपित्तजनकर शब्दों को इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो रह रही है वह धर्म नहीं अधर्म है. ‘सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.’ राहुल गांधी की इन बातों का सीएम योगी