Gaurav Bhatia Targeted Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, जो नफ़रत करे, वह योगी कैसा. वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसे लेकर उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजनीति में राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से किए गए ट्वीट में कहा गया, जिन्ह कें रही भावना जैसी. प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी. राहुल जी! अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी.
जिन्ह कें रही भावना जैसी। प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी।।
और हां श्रीमान राहुल जी!
अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी… pic.twitter.com/hWSQN50bb6
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 14, 2021
राहुल गांधी के ट्वीट पर गौरव भाटिया ने कहा कि जो दंगाइयों से नफ़रत करे, भ्रष्टाचारों से नफरत करे, आतंकवादियों से नफरत करे और देश-प्रदेश को सुरक्षित करे, वो योगी ही है. शायद यह आपको (राहुल गांधी) कांग्रेस के स्कूल में नहीं पढ़ाया गया था. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह वह पार्टी है जो मौलाना मुलायम बुलाती थी, तो बहुत गर्व महसूस करती थी, आज ‘अब्बा जान’ कहने पर उन्हें दर्द हो रहा है.
No one in politics takes Rahul Gandhi seriously. Jo dangaion se nafrat kare,bhrashtacharion se nafrat kare,aatankwadion se nafrat kare aur desh-pradesh ko surakshit kare wo Yogi hi hai. Maybe it wasn't taught to you in Congress' school: BJP's Gaurav Bhatia on Rahul Gandhi's tweet pic.twitter.com/O8hU2ItdTo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2021
Also Read: अमित शाह को भी नहीं पता, कहां से लड़ना है चुनाव, बीजेपी विधायक संगीत सोम ने टिकट मांगने वालों पर कसा तंज
इसके पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, तुम हिंदू सिख ईसाई न मुसलमान के हो, बस मित्रों के हो, ना देश ना इंसान के हो. राहुल लगातार कृषि कानूनों, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं.
Also Read: UP मेें मुसलमानों की साक्षरता-दर सबसे कम, केवल 10 लोगों को ही मिला घर, ओवैसी ने CM योगी पर कुछ यूं साधा निशाना
बता दें, हाल ही में कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए अब कोई जगह नहीं है. पहले ‘अब्बा जान’ कहने वाले ही राशन पचाते थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा था कि 2017 से पहले क्या सभी को राशन मिलता था?
सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश में शासन करने वाले लोग और शागिर्द माफिया गरीबों का राशन हजम कर जाते थे. आज गरीबों का राशन कोई नहीं निगल सकता. अगर निगला तो जेल जरूर जाएगा. उन्होंने कहा, राम भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कत्तई बर्दाश्त न करे. याद रखिएगा! बिच्छू कहीं भी होगा तो डंसेगा.
Also Read: जिनसे हार का डर होता है, लोग अक्सर बदहवासी में उनका नाम लेते रहते हैं, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोला
सीएम योगी ने यह भी कहा कि आज अगर कोई भी नौकरी को नीलाम करने का प्रयास करेगा तो वह नौकरी को नहीं, लेकिन अपने घर को जरूर नीलाम करा देगा. उन्होंने कहा कि पहले ‘माफिया’ सत्ता का संचालन करते थे और सत्ता इनकी शागिर्द बनकर इनके पीछे-पीछे चलती थी, लेकिन अब इनकी अवैध कमाई पर सरकारी बुलडोजर चलता है तथा ये माफिया उत्तर प्रदेश की धरती को छोड़ने के लिए मजबूर हुए है. माफियाओं के विरुद्ध हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा.
Posted by : Achyut Kumar