लखनऊ के मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक में छापा, मानकों के उलट जाकर दूसरे राज्‍यों तक सप्‍लाई देने का आरोप

विभाग को इसकी शिकायत मिली थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टीम ने यहां से 301 यूनिट खून बरामद किया है. एसटीएफ ने सात लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. छापेमारी के दौरान ब्लड बैंक में सात कर्मचारी पकड़े गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2022 3:26 PM

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक में गुरुवार को छापेमारी की गई. यह छापा एसटीएफ और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्‍त टीम ने किया था. आरोप में पाया गया है कि ब्‍लड बैंक में मानकों के खिलाफ जाकर ब्लड सप्‍लाई की जा रही थी.

मौके से 7 लोग गिरफ्तार

विभाग को इसकी शिकायत मिली थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टीम ने यहां से 301 यूनिट खून बरामद किया है. एसटीएफ ने सात लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. छापेमारी के दौरान ब्लड बैंक में सात कर्मचारी पकड़े गए हैं. सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ टीम की छापेमारी में मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक पर मारा छापा. मानकों के विपरीत ब्लड सप्लाई करने का आरोप पाया गया है. गलत तरीके से ब्लड सप्लाई करने के इस आरोप के तार अन्य राज्यों तक में फैले हुए हैं. मौके से 7 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक ठाकुरगंज के तहसीनगंज इलाके में है. ठाकुरगंज में सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Next Article

Exit mobile version