बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की तलाश में 9 राज्यों में छापेमारी, पंजाब से गोवा तक 8 टीमें गठित
पुलिस के मुताबिक, अब्बास अंसारी की पंजाब में तीन स्थानों पर लोकेशन मिली है. इन तीनों ही स्थानों पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन वह हाथ नहीं लगा. मोहाली के पास भी पुलिस ने एक होटल में छापा मारा था. पिछले सात दिनों से अब्बास मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. करीबियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर हैं.
Mukhtar Ansari son Abbas Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी फरार चल रहा है. पुलिस की कई टीमें अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं मगर उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. अब पुलिस की 8 और टीमें बनाई गई हैं, जो विभिन्न राज्यों में छापेमारी कर रही हैं. अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा नई दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और गोवा में पुलिस की छापेमारी की.
असलहे का लाइसेंस ट्रांसफर करने का मामला
बता दें कि अब्बास अंसारी ने साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मऊ सीट से सुभासपा के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. उसके खिलाफ धोखाधड़ी से असलहे का लाइसेंस ट्रांसफर करने का मामला दर्ज है. इस मामले में अब्बास कोर्ट की पेशी में नहीं जा रहा था. अंतत: लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट से उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया था. इसके बाद अब्बास की तलाश में पुलिस ने लखनऊ के साथ ही गाजीपुर, मऊ और दिल्ली के ठिकानों पर कई बार दबिश दी. मगर वह हमेशा ही उनकी पकड़ से दूर रहा.
करीबियों के नंबर सर्विलांस पर
पुलिस के मुताबिक, अब्बास अंसारी की पंजाब में तीन स्थानों पर लोकेशन मिली है. इन तीनों ही स्थानों पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन वह हाथ नहीं लगा. मोहाली के पास भी पुलिस ने एक होटल में छापा मारा था. पिछले सात दिनों से अब्बास मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. उसके कई करीबियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिये गये हैं. एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर 10 अगस्त तक पेश करने का आदेश दिया था. हालांकि, वह अब तक फरार चल रहा है.