रेलवे ने रद्द की 33 ट्रेनें, कई के फेरों में कमी, गोरखपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Gorakhpur News: ठंड बढ़ने के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनें निरस्त कर दी है. और कुछ गाड़ियों के फेरे कम किए हैं. गोरखपुर से चलने वाली गोरखधाम और बिहार के रास्ते दिल्ली जाने वाली वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति की स्थिति यह है कि इन ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2022 5:34 PM

Gorakhpur News: ठंड बढ़ने के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनें निरस्त कर दी है. और कुछ गाड़ियों के फेरे कम किए हैं. जिससे गोरखपुर के रास्ते बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. गोरखपुर से चलने वाली गोरखधाम और बिहार के रास्ते दिल्ली जाने वाली वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति की स्थिति यह है कि इन ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है.

पूर्वोत्तर रेलवे रूट की 32 ट्रेनें निरस्त

बता दें कि एक दिसंबर से हमसफर सहित पूर्वोत्तर रेलवे रूट की 32 ट्रेनें निरस्त होने से पूर्वांचल और बिहार के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली जाने के लिए किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. लोगों को दिल्ली दूर लगने लगी है. दिल्ली घूमने का प्लान करने वाले लोगों का प्लान चकनाचूर हो गया है. अधिकतर लोग दिसंबर, जनवरी और फरवरी में टूर पर निकलते हैं.

लोगों को हो रही परेशानी

पहले से अपना रिजर्वेशन कराएं लोगों को जब ट्रेनों की कैंसिल का मैसेज उनके मोबाइल पर मिल रहा है तो उनकी चिंता बढ़ जा रही है. लोगों का कहना है कि किराया तो वापस हो जाएगा लेकिन कंफर्म टिकट कैसे मिलेगा जो ट्रेनें चल रही हैं वह पहले से ही फुल है. रेलवे ने पहले ही कोहरे और खराब मौसम का हवाला देते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ का फेरा कम कर दिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने 16 पैसेंजर ट्रेनों को किया रद्द

पूर्वोत्तर रेलवे ने खराब मौसम और कोहरे का हवाला देते हुए 16 पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है. टिकट काउंटरों पर लोगों की लंबी लाइन लगने लगी है. गोरखपुर की बात की जाए तो यहां पर लगभग 20 हजार जनरल और करीब 15 हजार आरक्षित टिकट बुक हो रहे हैं. इनमें से 80 से 85% आरक्षित टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक हो रहे हैं.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version