Lucknow News: दरगाह के लिये रेलवे ने मोड़ दी पटरियां, देश विदेश से लाखों की संख्या में आते हैं जायरीन

चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित पटरियों के बीच में एक ऐसी दरगाह है, जिस पर गुरुवार को बड़ा मेला लगता है और साल में एक बार नौचंदी का मेला. इस दरगाह की अपनी एक मान्यता है. उत्तर प्रदेश समेत देश भर से बड़ी संख्या में जायरीन यहां पर अपनी ख्वाहिश लेकर आते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 8:05 PM

इस दरगाह के लिये रेलवे ने मोड़ दी पटरियां, लाखों की संख्या में सजदा करते हैं जायरीन। Prabhat Khabar

Lucknow News: उत्तर प्रदेश समेत देश भर से बड़ी संख्या में जायरीन यहां पर अपनी ख्वाहिश लेकर आते हैं और खम्मन पीर बाबा उनकी मन्नतें पूरी करते हैं. दरगाह की खास बात यह है कि यह रेलवे की पटरियों के बीच में स्थित है. दोनों तरफ से ट्रेनें गुजरती हैं. इस दरगाह के लिए रेलवे ने पटरियों को ही मोड़ दिया. इन्हीं पटरियों से गुजरते हुए लोग बड़ी संख्या में दरगाह पर मन्नत मांगने पहुंचते हैं. लोग बताते हैं कि जिस स्थान पर ये दरगाह है. सदियों पहले भदेवा नाम का जंगल हुआ करता था. इसी स्थान पर जंग हुई थी और पीर बाबा यहां शहीद हो गए थे. जिसके बाद उनकी कब्र यहीं पर बना दी गई थी. तबसे यह दरगाह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version