Railway News: लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये में, भागलपुर के लिये दिल्ली से नई ट्रेन

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 26 अक्टूबर से 06 नवंबर प्लेटफार्म टिकट अब 50 रुपये में मिलेगा. इसमें लखनऊ, वाराणसी जंक्शन सहित 14 स्टेशन शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 8:15 AM

Railway News: रेलवे के अधिकारियों ने त्योहार के दौरान स्टेशन पर भी भीड़ को काबू करने के लिये अनोखा प्लान तैयार किया है. ये प्लान लखनऊ मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इससे जरूरी यात्रियों का ही स्टेशन व प्लेटफार्म पर आएंगे.

पहले 10 रुपये 30 रुपये का किया था टिकट

मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारणकिया जा रहा है. आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से शुरू करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं. इससे पहले 2 से 5 अक्टूबर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य बढ़ाकर 10 रुपये की जगह 30 रुपये प्रतिव्यक्ति कर दिया गया था.

इन स्टेशनों पर 50 रुपये का प्लेटफार्म टिकट

मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ सुरेश कुमार सपरा के अनुसार लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये प्रतिव्यक्ति निर्धारित की गयी है. यह शुल्क इसलिये तय किया गया है कि केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन एवं प्लेटफार्मो पर आगमन हो. अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जा सके. जिससे प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले यात्री अपनी यात्रा सुगमता पूर्वक कर सके.

नई दिल्ली से भागलपुर के लिए 27 अक्टूबर को चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

आगामी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्‍त भीड़भाड़ की निकासी के लिये रेलवे नई दिल्‍ली से भागलपुर के लिए 27 अक्टूबर को स्‍पेशल रेलगाड़ी सं0 04050 चलाएगा. 04050 नई दिल्‍ली-भागलपुर त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.10.2022,को नई दिल्‍ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 08.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 04050 नई दिल्‍ली-भागलपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0 , पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, , बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, कियूल, जमालपुर, तथा सुल्तान गंज स्‍टेशनों पर ठहरेगी .

Next Article

Exit mobile version