20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: कुशीनगर के पनियहवा के पास टूटी रेल पटरी, थाने के सिपाही की सक्रियता से बड़ा हादसा टला

Kushinagar News: कुशीनगर में रेलवे की लापरवाही सामने आई है. दरअसल गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर रेल की पटरी टूटी थी. जहांं एक सिपाही की सक्रियता से पनियहवा रेलवे स्टेशन से पूरब होम सिग्नल के आगे रेल हादसा होते-होते टल गया.

Kushinagar News: कुशीनगर में रेलवे की लापरवाही सामने आई है. जहांं एक सिपाही की सक्रियता से रेलखंड के पनियहवा और वाल्मीकि नगर के बीच पनियहवा रेलवे स्टेशन से पूरब होम सिग्नल के आगे रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर किमी 318/14 और किमी 318/15 के बीच रेल की पटरी टूटी थी. 

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों

हनुमानगंज थाने के एक सिपाही की सूचना पर रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टूटी हुई रेल ट्रैक की मरम्मत कर यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दियाा. यह मामला गुरुवार की सुबह का है बताया जा रहा है कि इस ट्रैक से सुबह आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस गुजरी है लेकिन हादसा होने से बच गया.

सिपाही ने दी रेलवे अधिकारियों को जानकारी 

हनुमानगंज थाने का सिपाही उमाशंकर यादव टहलने के लिए निकला था. अभी वह पनियहवा रेलवे स्टेशन के पूरब होम सिग्नल के आगे पहुंचा था कि उसने देखा कि रेल लाइन के पास कुछ लोग आपस में बात कर रहे हैं. उनसे कांस्टेबल ने जानकारी ली तो पता चला कि रेलवे ट्रैक चटक गई है. जिसके बाद उमाशंकर यादव ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पनियहवा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को देने के लिए संपर्क किया. लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी.

यह मामला सुबह लगभग 9:00 बजे का है जैसे ही इसकी जानकारी पनियहवा रेलवे स्टेशन मास्टर को हुई उन्होंने तत्काल ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया. इसके बाद से रेलवे के अधिकारी और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैक की मरम्मत शुरू करा दी. लगभग आधा घंटा मरम्मत के बाद ट्रैक सही हो गया 2 घंटे बाद रेलखंड पर सकुशल ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया. ट्रैक टूटने की वजह से कुछ गाड़ियां विलंब से चली.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें