Gorakhpur News: होली पर NER रूट पर रेलवे चलाएगा 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

Gorakhpur News: होली त्यौहार पर पूर्वोत्तर रेलवे 5 नई होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने होली पर्व के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है. बोर्ड से अनुमति मिलते ही स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2023 2:38 PM

Gorakhpur News: होली त्यौहार पर पूर्वोत्तर रेलवे 5 नई होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने होली पर्व के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है. बोर्ड से अनुमति मिलते ही स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा और उसकी समय सारणी घोषित कर दी जाएगी.

होली पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए पहले ही पूर्वोत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है. इस ट्रेन के चलने से पूर्वांचल और बिहार के लोगों को जो बाहर से होली त्यौहार पर घर आने का प्लान बना रहे हैं उनको काफी सहूलियत मिलेगी.पूर्वांचल और बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है. रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

गोरखपुर से दिल्ली, कोयंबटूर और लोकमान्य तिलक के बीच एक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है. इसके अलावा छपरा से पनवेल और दिल्ली के बीच एक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है. होली में पूर्वांचल और बिहार के प्रवासियों की सुविधा के लिए और भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है.

कोहरे की वजह से रेलवे ने ट्रेनों को किया था निरस्त

रेलवे ठंड में खराब मौसम के चलते निरस्त ट्रेनों को भी नियमित रूप से चलाने का प्रस्ताव बना रहा है. जिससे ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. और उनकी राह काफी आसान हो जाएगी. जाड़े में कोहरे की वजह से काफी ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया था. और कई ट्रेनों का फेरा भी कम कर दिया था. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी. लेकिन दोबारा सभी ट्रेनों को नियमित रूप से चालू हो जाने से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

Also Read: Gorakhpur News: मनीष गुप्ता हत्याकांड के पांच आरोपित पुलिसकर्मी जमानत पर रिहा, गोरखपुर पुलिस लाइन में कराई आमद

आपको बताते चलें दिल्ली, मुंबई ,पंजाब, लुधियाना, चेन्नई ,बेंगलुरु से होली त्योहार पर पूर्वांचल और बिहार के लोग जो वहां रहकर नौकरी पेशा करते हैं. वो लोग घर वापस आते है. जिससे इस रूट से आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है. नौबत ये हो जाती है कि कंफर्म टिकट तो दूर वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पाता है, और लोग होली त्यौहार पर घर आने के लिए परेशान हो जाते हैं. लेकिन स्पेशल ट्रेनों के चल जाने से उनको काफी सहूलियत मिलेगी.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version