सभी ट्रेनों को 27 मार्च से सैनिटाइज करेगा रेलवे, 20 करोड़ के रिफंड की तैयारी
रेलवे ने सभी ट्रेनों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है. रेलवे इन ट्रेनों को 27 मार्च से पहले सैनिटाइज करेगा.
लखनऊ. कोरोना वायरस के कारण सभी निरस्त की गयी ट्रेनों को कई स्टेशनों पर रोका जायेगा. रेलवे ने सभी ट्रेनों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है. रेलवे इन ट्रेनों को 27 मार्च से पहले सैनिटाइज करेगा. वहीं, लॉकडाउन के बीच यात्रियों के किराये की वापसी के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने 20 स्टेशनों को एक करोड़ 20 लाख रुपये का फंड जारी कर दिया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रा की तिथि के 45 दिन के बाद भी रिफंड देने के निर्देश दिये हैं. जिससे अचानक रिफंड के लिए काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ को रोका जा सकेगा. वहीं, दूसरी ओर पर्याप्त मात्रा में कैश की व्यवस्था भी हो सकेगी. दरअसल, रेलवे ने 22 मार्च के लॉकडाउन के बाद अचानक 31 मार्च तक तक ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. ऐसे में रेलवे के लिए पहले इन ट्रेनों को वाशिंग लाइन के अलावा अलग अलग स्टेशनों पर खड़ा करने की तैयारी की है.
रेलवे को इस बात का भी डर है कि आगरा और केरल की तरह कहीं ट्रेनों में कोरोना वायरस से पीड़ित यात्रियों ने सफर तो नहीं किया है. ऐसे में रेलवे की मेडिकल टीम कैरिज व वैगन कर्मचारियों के साथ सभी बोगियों को सैनिटाइज करेगी. एसी, स्लीपर और जनरल बोगियों को भीतर से बंद कर दिया गया है. अगले कुछ दिन गर्मी के बढ़ते तापमान से वायरस के निष्प्रभावी होने का अनुमान रेलवे लगा रहा है. जबकी 27 मार्च से सभी एसी बोगियों को हीट मोड पर चलाया जायेगा. बोगियों का तापमान 35 डिग्री करीब एक घंटे तक रखा जायेगा. यह प्रक्रिया पूरे पांच दिन अपनायी जायेगी. इसके साथ ही रसायन के छिड़काव करने के बाद सीट, दरवाजे हैंडल को सैनिटाइज किया जायेगा. रेलवे ने एसी बोगियों में इस्तेमाल होने वाले लखनऊ रेल मंडल के करीब 88 हजार चादरों को मैकेनाइज्ड लांड्री में भेज दिया है. वहां हर चादर व तकिया कवर को रेलवे डॉक्टरों के सामने सैनिटाइज किया जायेगा.
किराये रिफंड की भी तैयारी
रेलवे के सभी रेल आरक्षण काउंटरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. अभी रेलवे ने एक करोड़ रुपये के रिफंड की व्यवस्था की है. जबकि रेलवे को अनुमान है कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में ही करीब 20 करोड़ रुपये के रिफंड की जरूरत पड़ेगी. इतने बड़े पैमाने पर रिफंड के लिए मंडल प्रशासन ने मुख्यालय को पत्र लिखा है. जनरल टिकटों की बिक्री से मिलने वाले रुपयों से भी रिफंड की वैकिल्पक व्यवस्था की जायेगी. इधर, लखनऊ डीआरएम संजय त्रिपाठी के मुताबिक, सभी ट्रेनों को लखनऊ व आसपास खड़ा कर दिया गया है. उनको 27 मार्च से सैनिटाइज किया जायेगा. लॉकडाउन हटने के बाद किराया रिफंड की तैयारी की जा रही है. इसका आंकलन हो रहा है कि किन बड़े स्टेशनों पर हमको कितना रिफंड करना होगा.