14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rain Alert in UP: यूपी के 49 जिलों में बारिश का अलर्ट, सीएम योगी ने दिया वर्षा से नुकसान की भरपाई का आदेश

Rain Alert in UP: यूपी के 49 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इधर, राज्य के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सीएम योगी अदित्यनाथ ने फसलों के नुकसान की भरपाई का आदेश दिया.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के समय भी मौसम (Weather) किसानों के लिए मुसीबत बना था, और मानसून के बाद भी अन्नदाता की चिंता का सबब बना हुआ है. राज्य के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो रही है. इस बीच यूपी के 49 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को बारिश से नुकसान की भरपाई का आदेश दिया.

यूपी के 49 जिलों में बारिश का अलर्ट

राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, उनमें वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, जौनपुर, संत रविदास नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, मैनपुरी, पीलीभीत और बरेली शामिल हैं.

गोंडा और इटावा जिले में स्कूल बंद रखने का निर्देश

बारिश के अलर्ट को देखते हुए गोंडा और इटावा जिले में स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बारिश के कारण किसानों की लगातार खराब हो रही फसल के कारण नुकसान की भरपाई के भी आदेश दिए हैं. उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे कराने और राहत कार्यों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए हैं.

11 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने राज्य में 11 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जाहिर किया है. बारिश के अलावा कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. शुक्रवार को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार 9 अक्टूबर तक राज्य में हल्की से भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा 10 और 11 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिन से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. हालांकि, आज शनिवार को सुबह से ही मौसम साफ है, और आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. धूप और बादलों की लुकाछिपी का सिलसिला जारी है. इस बीच हवा चलने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें