UP Weather Update Live: यूपी में भारी बारिश से हाहाकार, गाजियाबाद समेत इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

UP Weather Update: मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज भी राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2022 2:13 PM

मुख्य बातें

UP Weather Update: मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज भी राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

लाइव अपडेट

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. सीएम ने गोरखपुर, संतकबीरनगर और बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके साथ ही संबंधित जिलों के डीएम से बाढ़ राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जाते हुए मानसून के एक्टिव होने से राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण सड़कों पर जल भराव की स्थिति से यातायात भी मुश्किल हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज भी राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

यूपी के कई जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल

राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, तो गली मोहल्लों में भी बारिश का पानी भर गया है. ऐसे में स्कूल जाने वालों बच्चों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए नोएडा, अलीगढ़, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, उन्नाव और राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारियों ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.

नोएडा-गाजियाबाद में आज बंद रहेंगे स्कूल

दरअसल, एनसीआर समेत यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लगातार हादसों की भी खबरें सामने आ रही हैं. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश के बाद जिले के सभी बोर्ड के कक्षा 8 तक के स्कूल 23 सितंबर यानी आज बंद रहेंगे. इसके अलावा गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी भारी बारिश के चलते क्लास 1 से लेकर 8 तक की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं.

बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम योगी

इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री कुल 6 जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सरयू नदी प्रभावित गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती,अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version