15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन और ब्रायन लारा को जिस पिच पर करना था मुकाबला वहां फिर गया पानी, बरसात के चलते रेफरी ने किया मैच रद्द

बारिश के कारण ग्रीन पार्क मैदान में पानी भर गया है. इस कारण बुधवार का मैच रद्द कर दिया गया. शाम 6 बजे रेफ़री ने मैदान का मुआयना किया. इसके बाद ऐलान किया गया कि बरसात के कारण मैदान में पानी भर गया है. ऐसे में मैच कराना संभव नहीं है.

Kanpur News: कानपुर के ग्रीन पार्क में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच शाम 7:30 बजे मैच होना था. बुधवार सुबह से ही कानपुर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण ग्रीन पार्क मैदान में पानी भर गया है. बारिश के कारण ग्रीन पार्क मैदान में पानी भर गया है. इस कारण बुधवार का मैच रद्द कर दिया गया. शाम 6 बजे रेफ़री ने मैदान का मुआयना किया. इसके बाद ऐलान किया गया कि बरसात के कारण मैदान में पानी भर गया है. ऐसे में मैच कराना संभव नहीं है. इस बीच जिलाधिकारी कानपुर विशाख जी अय्यर और अन्य अधिकारी ग्रीन पार्क में मौजूद रहे. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच दो-दो अंक बांट दिए गए हैं.

सचिन और ब्रायन लारा के बीच में होना है मुकाबला

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज छठा मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स  के बीच खेला जाना था. दोनों टीमें इस सीजन में अपना-अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा टीम में वापसी करने वाले हैं. पिछले मुकाबले में वह नहीं खेल पाए थे. इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की बल्लेबाजी देखने का मौका मिलना था. सचिन ने पहले मुकाबले में 16 रनों की पारी खेली थी. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से मात दी थी. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने बिना लारा के बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में फैंस लारा और तेंदुलकर के बीच एक बार फिर रोचक जंग देखने को की आस लगाए हुए थे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…

  • इंडिया लीजेंड्स में- सचिन तेंदुलकर (कप्‍तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्‍टुअर्ट बिन्‍नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्‍यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा.

  • वेस्‍टइंडीज लीजेंड्स में- ब्रायन लारा (कप्‍तान), डान्‍जा याट, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, कर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्‍लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किंस, डैरियन बार्थले, डेव मोहम्‍मद और कृषमर सांतोकी.

Also Read: IND vs NZ: ग्रीन पार्क में टीम इंडिया बजाएगी कीवियों का बैंड, कानपुर में 38 साल से अजेय रहा है भारत

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें