UP Weather Update: यूपी में आज से दो दिन तक झमाझम बारिश का अनुमान, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

UP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जुलाई यानी आज से 31 जुलाई 2022 तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है. वहीं राजधानी लखनऊ में आज से शनिवार तक बारिश का पूर्नानुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2022 8:04 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की मेहरबानी के चलते आम आदमी को गर्मी से तो किसानों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आज आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, 29 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक तेज बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी लखनऊ में आज से शनिवार तक बारिश का पूर्नानुमान है.

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं. इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर , बरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मॉनसून की ट्रफ लाइन यानी बरसाती बादल मौजूदा समय लखनऊ के ऊपर से गुजर रहे हैं. ऐसे में सामान्य से लेकर भारी वर्षा हो सकती है. इससे पहले बुधवार को सुबह हल्की बरसात हुई. दोपहर तक बादलों के बीच बूंदाबांदी हुई. इसके बाद कुछ घंटों के लिए आसमान का कुछ हिस्सा साफ हो गया और बादलों की आवाजाही के बीच सूरज दिखता-छिपता रहा.

Next Article

Exit mobile version