14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: RMPS यूनिवर्सिटी की स्नातक परीक्षाओं की डेट बढ़ी, अब 1 दिसंबर से होंगे एग्जाम

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिन बढ़ा दी गई हैं, अब परीक्षाएं 1 दिसंबर से होंगी. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चंद्रशेखर ने ये जानकारी दी है.

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिन बढ़ा दी गई हैं, अब परीक्षाएं 1 दिसंबर से होंगी. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चंद्रशेखर ने ये जानकारी दी है.

15 नवंबर से शुरू होनी थी परीक्षाएं

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के स्नातक की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होनी थी, जोकि 24 दिसंबर तक चलनी थी. 15 नवंबर से परीक्षाएं शुरू करने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काफी समय से आंदोलन कर रहा था. स्टूडेंट्स ने यूपी के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर पोस्टकार्ड भी भेजे थे.

अब 1 दिसंबर से होंगी परीक्षाएं

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि, स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जो 15 नवंबर से शुरू होनी थीं, उन्हें 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. अब परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी. नया परीक्षा कार्यक्रम जल्दी ही घोषित किया जाएगा.

15 दिसंबर से परीक्षाएं कराने के लिए दिया था ज्ञापन

दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अंकुर शर्मा के साथ महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के कैंप कार्यालय पर कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर से मिले. विद्यार्थी परिषद ने कुलपति को दिए ज्ञापन में 15 दिसंबर से परीक्षाएं कराने की बात कही थी. ज्ञापन में बताया गया कि नवंबर तक महाविद्यालय में एडमिशन हुए हैं. 1 महीने भी पढ़ाई नहीं चली है. 15 नवंबर से परीक्षा कराना छात्र हित में नहीं होगा, इसलिए परीक्षाएं 1 महीने बढ़ाकर 15 दिसंबर से की जाएं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें