UP News: आरएमपीयू ने जारी किया BA और Bsc का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (Raja Mahendra Pratap Singh University) ने बीकॉम के बाद बीए और बीएससी द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. फिलहाल, बीए (BA) के लिए 16 और बीएससी (Bsc) में 25 कॉलेजों का रिजल्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2022 7:19 AM

Aligarh News: अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (Raja Mahendra Pratap Singh University) ने बीकॉम के बाद बीए और बीएससी द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. फिलहाल, बीए (BA) के लिए 16 और बीएससी (Bsc) में 25 कॉलेजों का रिजल्ट जारी किया है, अन्य कॉलेजों का रिजल्ट रोक दिया गया है.

बीए, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रिजल्ट प्रकोष्ठ की कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें रजिस्ट्रार महेश कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कैलाश बिंद, रिजल्ट प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो आरएन चक्रवर्ती ने बीए, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने केवल 21 दिन के अंदर रिजल्ट जारी किया है. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चली थीं.

कई डिग्री कॉलेजों का रोका गया रिजल्ट

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि केवल बीए के 16 और बीएससी के 25 डिग्री कॉलेजों का रिजल्ट जारी किया गया है, जिन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड कर दिए और परीक्षा शुल्क यूनिवर्सिटी में जमा करा दी है. जिन डिग्री कॉलेजों के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक और परीक्षा शुल्क यूनिवर्सिटी को प्राप्त नहीं हुए हैं, उन डिग्री कॉलेजों के रिजल्ट को रोका गया है. बीकॉम का रिजल्ट 2 दिन पहले जारी किया गया था.

Also Read: UP: अधूरे निर्माण से जूझ रही राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, एक साल पहले पीएम मोदी ने रखी थी नींव
कैसे चेक करें रिजल्ट

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के बीए और बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://rmpssu.org/ पर विजिट करें. होम पेज पर दिए गए Result पर क्लिक करें. इसके बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और केप्चा कोड डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Also Read: UP News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीकॉम का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version