UP: अधूरे निर्माण से जूझ रही राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, एक साल पहले पीएम मोदी ने रखी थी नींव
Aligarh News: आज से ठीक 1 साल पहले 14 सितंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (Raja Mahendra Pratap Singh State University) की नींव रखी थी. लेकिन एक साल बाद भी यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.
Aligarh News: आज से ठीक 1 साल पहले 14 सितंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (Raja Mahendra Pratap Singh State University) की नींव रखी. इस एक साल में यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. हालांकि, यूनिवर्सिटी में तैनात 11 अधिकारी और कर्मचारी मात्र 5 कमरों में बखूबी यूनिवर्सिटी चला रहे हैं. यूपी के सीएम योगी जल्द ही यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य का जायजा ले सकते हैं.
एक साल पहले पीएम मोदी ने रखी यूनिवर्सिटी की नींव
14 सितंबर 2021 में पीएम मोदी ने अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र के अंतर्गत मूसेपुर करीम जरौली पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की नींव रखी थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने उस समय अपने संबोधन में कहा था कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह के जीवन से हमें अदम्य इच्छाशक्ति, अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली सीख मिलती है. वो भारत की आजादी चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने अपने जीवन का एक-एक समर्पित कर दिया था.
यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य आज भी अधूरा
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के नींव रखने के 1 साल बाद निर्माण कार्य अभी ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी अभी अभी शुरुआत हुई हो. प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, लाइब्रेरी, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, पुरुष छात्रावास, महिला छात्रावास, वीसी लॉज, अधिकारियों के आवास, गार्ड रूम आदि का निर्माण होना अभी भी बाकी है. निर्माण कार्य सुस्त होने पर कार्यदाई संस्था प्रदेश के मंत्रियों, उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव, अलीगढ़ डीएम आदि के द्वारा डांट खा चुकी है.
5 कमरों में 11 अधिकारी-कर्मचारी चला रहे यूनिवर्सिटी
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर चंद्रशेखर कुलपति, महेश कुमार रजिस्ट्रार, डॉ दिनेश कुमार फाइनेंस ऑफिसर, कैलाश बिष्ट असिस्टेंट रजिस्ट्रार तैनात हैं. अलीगढ़ में सिंचाई विभाग के 5 कमरों में 11 अधिकारी और कर्मचारी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 408 डिग्री कॉलेजों के काम को बखूबी संचालित कर रहे हैं. एक-एक कमरे में 4-5 कर्मचारियों को बैठना पड़ रहा है. फिर भी यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है. इस समय बीएड व विधि की परीक्षाएं चल रही हैं.
प्रथम स्थापना दिवस पर हवन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि यूनिवर्सिटी के प्रथम स्थापना दिवस पर खैर रोड स्थित यूनिवर्सिटी निर्माण स्थल पर सुबह 9 बजे हवन होगा, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा