राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी OMR शीट पर कराएगी सेमेस्टर की परीक्षा, 6 अगस्त से एग्जाम
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि यूनिवर्सिटी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा लिखित ना कराके बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित कराएगा. प्रश्नों के 4 उत्तर दिए होंगे, उनमें से एक उत्तर सही होगा, जिसको ओएमआर शीट पर गोले के रूप में काला करना होगा.
Aligarh News: अलीगढ़ का नव स्थापित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अपनी पहली परीक्षा लिखित न कराके, ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा कराएगा. 6 अगस्त से सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होनी हैं, जिसकी तैयारियां काफी तेजी से की जा रही है.
प्रश्नों के 4 उत्तर दिए होंगे
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि यूनिवर्सिटी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा लिखित ना कराके बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित कराएगा. प्रश्नों के 4 उत्तर दिए होंगे, उनमें से एक उत्तर सही होगा, जिसको ओएमआर शीट पर गोले के रूप में काला करना होगा. समय से परीक्षा और समय से परिणाम जारी करने के लिए ओएमआर शीट पर परीक्षा होंगी. यूनिवर्सिटी 6 अगस्त से शुरू होने वाली द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी में जुट गई है. डिग्री कॉलेजों में द्वितीय सेमेस्टर की 2 मई से पढ़ाई शुरू हो चुकी हैं. परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र, परीक्षा केंद्र आदि की प्लानिंग शुरू हो गई है.
प्रोफेसर चाह रहे 45 दिन छुट्टी
द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई 2 मई से शुरू हो गई है. 6 अगस्त को परीक्षा होनी हैं, फिर भी यूनिवर्सिटी से संबद्ध अशासकीय डिग्री कॉलेजों के प्रोफेसर 45 दिन का ग्रीष्मावकाश मांग रहे हैं, जिसको लेकर के राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ समन्वय समिति के बैनर तले अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के शिक्षकों ने एएमयू सर्किल से यूनिवर्सिटी कैंपस तक पैदल मार्च किया. कुलपति को ज्ञापन सौंपा और धरना प्रदर्शन भी किया.
रिपोर्ट : चमन शर्मा