मुहर्रम के दिन पुलिस ने प्रतापगढ़ के कुंडा में बढ़ाई सुरक्षा, राजा भैया के पिता समेत 10 लोगों पर है नजर
प्रतापगढ़ का कुंडा क्षेत्र में माहौल बदला हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर रखा है. पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स सक्रिय नजर आ रही है. मंगलवार को दोपहर 2 बजे मुहर्रम का जुलूस निकाला जाना है.
Pratapgarh News: देश में आज यानी मंगलवार को मुहर्रम के जुलूस निकाले जा रहे हैं. यूपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बीच प्रतापगढ़ का कुंडा क्षेत्र में माहौल बदला हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर रखा है. पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स सक्रिय नजर आ रही है. मंगलवार को दोपहर 2 बजे मुहर्रम का जुलूस निकाला जाना है.
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ के कुंडा का शेखपुर गांव पूरी तरह से छावनी में तब्दील नजर आ रहा है. दो समुदाय के बीच किसी भी प्रकार को तनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. पुलिस ने राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत करीब 10 लोगों को नजरबंद कर दिया है. दरअसल, राजा भैया के पिता की मांग है कि जब तक शेखपुर में मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाएगा तब तक वे वहीं पर धरना देते रहेंगे. कुंडा के शेखपुर आशिक इलाके में मोहर्रम का गेट लगाया गया था. राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह उसी गेट को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पिछले दिनों उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्वीट भी किया था. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी और सीओ अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उनसे बातचीत तक धरना खत्म करने की अपील करने लगे. मगर वे नहीं माने. इसके बाद उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया गया था.