12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: लखनऊ सुपरजाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज, जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी LSG

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानी 10 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. राजस्थान और लखनऊ की बात करें तो दोनों ही टीमें जीत की तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही हैं.

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज शाम को होने वाले महा-मुकाबले का यूपी वालों को बेसब्री से इंतजार है. दरअसल, वैसे तो आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा, जबकी दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच होगा. यह दोनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. राजस्थान और लखनऊ की बात करें तो दोनों ही टीमें जीत की तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही हैं.

पहले चार में से तीन मैच जीतकर तीसरे स्थान पर लखनऊ

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए आज जी-जान लगा देंगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद नहीं थी कि आईपीएल में पदार्पण करने वाली लखनऊ इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो चुका है, और टीम ने अपने पहले चार में से तीन मैच जीतकर तीसरे स्थान पर जगह बना ली है.

जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी लखनऊ

हालांकि, यह बात अलग है कि कप्तान लोकेश राहुल की टीम के लिए पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा. इस मुकाबले में टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अच्छी बात ये है कि टीम ने इस हार से सबक लिया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. लखनऊ ने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स, तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना मनोबल मजबूत किया है. ऐसे में आज का मुकाबला जीतने के लिए कप्तान राहुल कमर कस चुके हैं.

Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants Live

इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर की जा रही है, जहां आप मैच का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अपनी भाषा में लाइव मैच देख सकते हैं.

IPL 2022 मैच Free में देखने के लिए क्या करें

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के सभी मुकाबले जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर बिना किसी शुल्क के देख सकते हैं. बस आपके पास डेटा प्लान अच्छा होना चाहिए, ताकि बिना किसी रुकावट के आप पूरे मैच का लुत्फ उठा सकें.

लखनऊ की संभावित टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस/मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, आवेश खान. टीम के खिलाड़ियों में बदलाव भी हो सकता है.

राजस्थान की संभावित टीम

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग/जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें