Prayagraj News: रज्जू भैया यूनिवर्सिटी में अब एडमिनिस्ट्रेशन सहित 3 और विषय में कर सकेंगे PG

प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद रज्जू भैया विश्वविद्यालय में छात्र तीन और अन्य विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए शासन से अनुमति मिल गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2022 2:38 PM
an image

Prayagraj News: प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद रज्जू भैया विश्वविद्यालय में छात्र तीन और अन्य विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए शासन से अनुमति मिल गई है. वहीं 3 विषयों के शामिल होने के बाद अब रज्जू भैया विश्वविद्यालय छात्र कुल 14 विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकेंगे.

इन तीन विषयों को किया गया है शामिल

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 से पोस्ट ग्रेजुएट में 3 नए विषयों को शामिल किया गया है. नए सत्र से अंग्रेजी, विज्ञान और लोक प्रशासन विषय को पोस्ट ग्रेजुएशन में शामिल किया गया है. अब छात्र इन तीनों विषय में भी पोस्ट ग्रेजुएट कर सकेंगे. पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए शासन से अनुमति मिल गई है.

तीनों विषयो में 30- 0 सीटें तय

तीनों विषयो में 30- 0 सीटें तय की गई हैं. गौरतलब है कि इससे पहले रज्जू भैया विश्वविद्यालय में 11 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन की व्यवस्था थी. वहीं इन तीन विषय के शामिल होने के बाद 14 विषय में पढ़ाई होगी. इसके साथ ही 5 वर्षीय कोर्स के लिए भी इन तीन विषयों का विकल्प छत्रों को मिलेगा.

स्नातक की मेरिट के आधार पर लिया जाएगा प्रवेश

रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना 2016 में प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद यूनवर्सिटी के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद की थी. इसके बाद हिंदी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, राजनीति विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र,आदि विषयों से परास्नातक की पढ़ाई शुरू हुई थी.

वहीं अब सत्र 2022-23 में पोस्ट ग्रेजुएट में तीन और नए विषय शुरू किए जायेंगे. इसके लिए शासन से अनुमति मिल गई है. कुलपति अखिलेश कुमार मिश्र के मुताबिक शासन से अनुमति के बाद शुरू हो रहे तीन विषयों में प्रवेश ग्रेजुएशन की मेरिट के आधार पर लिया जाएगा

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Exit mobile version