23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय: आठ केंद्रीय कारागार में भी बने परीक्षा केंद्र, खास किए गए हैं इंतजाम

प्रदेश में लगभग 130 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार शिक्षार्थी परीक्षा दे रहे. इसके अतिरिक्त जेल बंदी परीक्षार्थी प्रदेश के प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली, मेरठ तथा फतेहपुर में स्थित केंद्रीय कारागार में बने परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा देंगे.

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की सत्र दिसंबर 2021 की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुई. ये परीक्षाएं 25 अप्रैल को समाप्त होंगी. परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में लगभग 130 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार शिक्षार्थी परीक्षा दे रहे. इसके अतिरिक्त जेल बंदी परीक्षार्थी प्रदेश के प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली, मेरठ तथा फतेहपुर में स्थित केंद्रीय कारागार में बने परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा देंगे.

कुलपति ने दिए निर्देश

परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 15 मार्च से 23 मार्च तक तीन पालियों में सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक प्रथम पाली, दोपहर 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक द्वितीय पाली तथा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तृतीय पाली में प्रमाण पत्र डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि कार्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके बाद 24 मार्च से 25 अप्रैल तक स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1:00 से 4:00 तक आयोजित की जाएगी. कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने सभी केंद्राध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक करके उन्हें शुचितापूर्ण ढंग से एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत नकल विहीन परीक्षाएं संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. विश्वविद्यालय द्वारा गठित पर्यवेक्षकों एवं उड़ाका दल की टीम परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें