Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव पर हो रहा दवा और दुआओं का असर, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की ताजा हेल्थ अपडेट के अनुसार, ब्रेन को छोड़कर उनकी पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही है. ब्रेन में संक्रमण को भी पूरी तरह से खत्म किया जा चुका है. इसके अलावा राजू श्रीवस्तव को...
Raju Srivastava Health Update: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव को पिछले 14 दिनों से होश नहीं आया है. ताजा हेल्थ अपडेट के अनुसार, ब्रेन को छोड़कर उनकी पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही है. ब्रेन में संक्रमण को भी पूरी तरह से खत्म किया जा चुका है. इसके अलावा राजू श्रीवस्तव को न्यूरो फीजियोथेरेपी देनी शुरू की गई. फिलहाल, एम्स के न्यूरोलॉजी की हेड की देखरेख में उनका इलाज जारी, तो वहीं देशभर में उनके जल्द ठीक होने को लेकर प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के सेहत में दिन ब दिन धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उनका बीपी और हार्ट बीट नियंत्रित होने से जल्द ही और स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है. ब्रेन की एमआरआई रिपोर्ट के बाद डाक्टरों की टीम ने जल्द ही हालत और सुधरने के संकेत दिए हैं. वहीं कानपुर में राजू की सेहत में सुधार हो इसलिए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जवाहर पार्क में पौधे रोपित किए, और ईश्वर से प्रार्थना की.
14 दिन से वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव
दिल्ली के एम्स अस्पताल में 10 अगस्त से राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है. 14 दिन से वेंटिलेटर पर चल रहे राजू श्रीवास्तव की हालत हर दिन सुधर रही है. उनके मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना का कहना है कि परिवार वाले इलाज से संतुष्ट हैं. देश और विदेश में चल रहीं दुआएं काम आ रही हैं. जल्द ही राजू भैया ठीक होकर हमारे बीच होंगे. दिल्ली में मौजूद करीबी मित्र अन्नू अवस्थी भी होटल में रहकर और एम्स जाकर उनका हाल ले रहे हैं. अन्नू का कहना है कि हर दिन सेहत में सुधार हो रहा है. डाक्टर अच्छे संकेत दे रहे हैं. उन्हें नली से दूध और जूस दिया जा रहा है.
राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी शो से बनाया नाम
साल 2005 में कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपनी पहचान बानाने वाले राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट करते समय कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा था, जहां से उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव के परिजनों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है जल्द ही स्वस्थ होंगे.
रिपोर्ट- आय़ुष तिवारी