बरेली के दर्शकों को दशहरे के मेले में राजू श्रीवास्तव ने लगवाए थे ठहाके, खबर सुनकर किसी को नहीं हुआ यकीन

रोटरी क्लब हर वर्ष दीपावली पर दशहरे मेले का आयोजन करता है.इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के चीफ ट्रेनर डॉ. एके चौहान ने राजू श्रीवास्तव को बुलाया था. राजू श्रीवास्तव ने मंच संभालते ही दर्शकों को लोटपोट कर दिया.उन्होंने मंच संभालते ही कहा कि 'देखो आ गई सारी महिलाएं ब्यूटी पार्लर से' कहकर अभिवादन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2022 6:43 AM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में हंसा हंसा कर दर्शकों को लोटपोट करने वाले राजू श्रीवास्तव “गजोधर भाइया” वर्ष 2012 में रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित दशहरे मेले में आए थे. उन्होंने दर्शकों को अपनी कामेडी से जमकर ठहाके लगवाए थे. मगर, बुधवार सुबह “गजोधर भाइया” का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया.इस सूचना से बरेली के लोगों को “गजोधर भाइया” के दुनिया से अलविदा कहने का यकीन ही नहीं हुआ.हर कोई उनकी मौत पर गमजदा हैं.

रोटरी क्लब हर वर्ष दीपावली पर दशहरे मेले का आयोजन करता है.इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के चीफ ट्रेनर डॉ. एके चौहान ने राजू श्रीवास्तव को बुलाया था. राजू श्रीवास्तव ने मंच संभालते ही दर्शकों को लोटपोट कर दिया.उन्होंने मंच संभालते ही कहा कि ‘देखो आ गई सारी महिलाएं ब्यूटी पार्लर से’ कहकर अभिवादन किया. उनके मंच संभालते ही दर्शकों की भीड़ अंदर से बाहर गेट तक जुट गई. उन्होंने कहा कि बरेली काफी खुशहाल जगह है. यहां खुद ही चुटकुले बन जाते हैं, और बड़े चुटकुले लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं. यहां के कई रोटी क्लब से जुड़े लोगों ने राजू श्रीवास्तव से अस्पताल में भर्ती होने के बाद बातचीत की थी, तो उन्होंने कहा था, कि तबियत ठीक होने कर बाद लोगों को हंसी के रूप में इस वक्त के बारे में लोगों बताएंगे. मगर, बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई. यह खबर सुनकर हर कोई गमजदा था. तमाम लोगों को दुखद हादसे पर यकीन ही नहीं हुआ. शहर के भरत अग्रवाल ने बताया कि राजू श्रीवास्तव ‘गजोधर भइया’ को बड़ों के साथ ही बच्चे भी बहुत पसंद करते थे. हमारी बेटी अक्सर उनका उनके वीडियो यूट्यूब पर देखा करती थी. इसके साथ ही रोटरी क्लब से जुड़े लोगों को भी इस घटना से काफी अफसोस है.

Also Read: Raju Srivastava Died: राजू श्रीवास्तव कभी महज 50 रुपये में करते थे शो, जानें गजोधर भैया का अब तक का सफर

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version