15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP : राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 13 अगस्त से आवेदन शुरू, जानें कब है लास्ट डेट

राज्य अध्यापक पुरस्कार (State Teacher Award) के लिए 13 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं. केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अंतिम तारीख के बाद किसी भी हाल में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

UP State Teacher Award : उत्तर प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार (State Teacher Award) के लिए 13 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. सभी शिक्षकों को 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. इसके बाद किए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. शासन ने बुधवार को पुरस्कार के लिए आवेदन कार्यक्रम जारी किया है.

प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वक्रमा के मुताबिक, केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन किसी भी शर्त पर स्वीकार नहीं होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा के मुताबिक, 21 से 25 अगस्त तक जिला स्तरीय समिति सभी आवेदनों का परीक्षण करेगी. समिति आवेदनों का स्थलीय सत्यापन भी करेगी, जिसके बाद मंडलीय समिति के समक्ष आवेदन रखे जाएंगे. मंडलीय समिति 26 से 29 अगस्त तक मूल्यांकन करेंगी. इसके बाद पात्र शिक्षकों का चयन कर राज्य स्तर पर चयन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा. राज्य चयन समिति की ओर से यह प्रक्रिया 30 अगस्‍त से दो सितंबर तक पूरी की जाएगी.

Also Read: 75th Independence Day 2021 : UP पुलिस के 10 अधिकारियों को गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, जानें कौन-कौन हैं शामिल

विशेष सचिव नेहा प्रकाश के मुताबिक, 21 से 25 अगस्त तक जिला स्तरीय समिति की ओर से आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा और स्थलीय स्थापन कर रिपोर्ट मंडलीय समिति के समक्ष पेश की जाएगी. इसके बाद 26 से 29 अगस्त तक मंडलीय समिति पात्र अध्यापकों का चयन करेगी और फिर राज्य चयन समिति के सदस्य सचिव को प्रस्ताव भेजा जाएगा. 30 अगस्त से 2 सितंबर तक राज्य चयन समिति की ओर से चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें