अलीगढ़ में 48 अधिकारियों पर 12 लाख का अर्थदंड, 13 घंटे में 385 आरटीआई मामले सुने गए

राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती 2 दिन अलीगढ़ में रहे. उन्होंने पहले दिन 8 घण्टे एवं दूसरे दिन 5 घण्टे लगातार सुनवाई करते हुये 255, 130 समेत 385 आरटीआई मामलों की सुनवाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2022 7:30 PM
an image

Aligarh News: राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने अलीगढ़ में 2 दिन रहकर 13 घंटे में कई वर्षों से अटके आरटीआई के 385 मामलों की सुनवाई की. अलीगढ़ मण्डल में 2 महीनों के अंदर 48 अधिकारियों पर 12 लाख का अर्थदण्ड लगाया गया है. इसमें अलीगढ के 12 अधिकारियों पर 3 लाख का अर्थदण्ड शामिल है.

13 घंटे में 385 आरटीआई मामले सुने गए: राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती 2 दिन अलीगढ़ में रहे. उन्होंने पहले दिन 8 घण्टे एवं दूसरे दिन 5 घण्टे लगातार सुनवाई करते हुये 255, 130 समेत 385 आरटीआई मामलों की सुनवाई की. विभिन्न प्रकार के मामलों पर सुनवाई कर 95 प्रतिशत मामलों का निस्तारण हुआ.

48 अधिकारियों पर लगाया 12 लाख का अर्थदंड: अलीगढ़ मण्डल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जनपदों में 2 महीनों में 48 जनसूचना अधिकारियों पर नियमों की अनदेखी कर समय से सूचना उपलब्ध न कराने, भ्रामक सूचनायें उपलब्ध कराने, विभिन्न प्रकार से गुमराह करने, सूचना देने में टालमटोल करने पर 12 लाख का अर्थदण्ड लगाया गया है. इसमें अलीगढ के 12 अधिकारियों पर 3 लाख का अर्थदण्ड है. राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने बताया कि अधिकारी किसी भी स्तर का क्यों न हो, यदि जन सूचना अधिकार अधिनियम का पालन नहीं करता है, तो आयोग द्वारा कार्रवाई की जायेगी.

यह सुने विशेष मामले: सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने बताया कि बीडीओ हसायन ने वादी रवीन्द्र कुमार से सूचना दिये जाने के एवज में 4784 रुपए प्राप्त किये, जिसके सापेक्ष मात्र 110 पृृष्ठ ही दिए. आयोग ने विशेष सुनवाई करते हुये वादी को ब्याज सहित धनराशि लौटाने का आदेश पारित किया. वादी आमोद कुमार शर्मा को प्रधानाचार्य जनता इण्टर कालेज कासगंज द्वारा वॉछित सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर एवं उपस्थित आये व्यक्ति को इस संबंध मे कोई जानकारी न होने पर 25000 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Exit mobile version