बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं राकेश टिकैत, किसानों को दे रहे हैं धोखा, AIMIM ने लगाया गंभीर आरोप
AIMIM ने राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि राकेश टिकैत बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. वे किसानों को धोखा दे रहे हैं.
UP Assembly Election 2022: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता सैयद आसिम वकार ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि राकेश टिकैत कितने सेक्युलर हैं. वह 2017 और 2019 के चुनावों में भाजपा के लिए काम कर रहे थे.
We know how secular Rakesh Tikait is. He was working for BJP in 2017 & 2019 polls. I believe, he's taking Muslims' support to bridge gap in politics. It'll be clear in 2022 polls that he's playing for BJP. I believe he's working for BJP & cheating farmers: Syed Asim Waqar, AIMIM pic.twitter.com/i4t3ScyiYZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2021
राकेश टिकैत बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं
सैयद आसिम वकार ने कहा, मेरा मानना है कि राकेश टिकैत राजनीति में अंतर को पाटने के लिए मुसलमानों का समर्थन ले रहे हैं. अगले साल 2022 के चुनावों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह भाजपा के लिए खेल रहे हैं. मेरा मानना है कि वह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और किसानों को धोखा दे रहे हैं.
Also Read: अखिलेश यादव से मिलने के बजाय मैं मरना पसंद करुंगा, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने क्यों कही यह बात
‘अब्बा जान’ के बाद ‘चाचा जान’
बता दें, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज होने लगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए ‘अब्बा जान’ का प्रयोग किया तो जवाब में ‘चाचा जान’ की एंट्री हो गयी. ‘चाचा जान’ का इस्तेमाल भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अपने बयान में किया.
Also Read: UP मेें मुसलमानों की साक्षरता-दर सबसे कम, केवल 10 लोगों को ही मिला घर, ओवैसी ने CM योगी पर कुछ यूं साधा निशाना
ओवैसी की साजिश को समझे
बागपत में राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का ‘चाचा जान’ बताते हुए लोगों से अपील की है कि इनकी साजिश को समझें. राकेश टिकैत ने ओवैसी-बीजेपी को एक टीम करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी भाजपा को गाली भी देंगे तो उन पर कोई केस दर्ज नहीं होगा.
उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली
राकेश टिकैत 14 सितंबर को बागपत के टटीरी गांव में किसानों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सरकार पर बिजली की दर और MSP को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि देश में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है. उपज का समर्थन मूल्य किसानों को नहीं मिल रहा है.
Posted by : Achyut Kumar