Raksha Bandhan 2022: वृंदावन के बांके बिहारी को कल बांधी जाएगी राखी, जानें कैसी हो रही तैयारी?
देशभर में इस बार रक्षाबंधन 1 दिन नहीं बल्कि 2 दिन मनाया जा रहा है. इस बार 11 अगस्त और 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है क्योंकि हिंदू परंपरा के अनुसार लोगों को इस बार रक्षाबंधन के त्योहार की वास्तविक तिथि को लेकर भ्रम है. ऐसे में लोग दो दिन त्योहार मना रहे हैं.
Mathura News: भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर इस बार लोगों में संशय की स्थिति है. कोई रक्षाबंधन 11 अगस्त को तो कोई 12 अगस्त को बना रहा. मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रक्षाबंधन पर्व को 12 अगस्त यानी कल शुक्रवार को मनाया जाएगा. इसकी बड़ी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. देशभर में इस बार रक्षाबंधन 1 दिन नहीं बल्कि 2 दिन मनाया जा रहा है. इस बार 11 अगस्त और 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है क्योंकि हिंदू परंपरा के अनुसार लोगों को इस बार रक्षाबंधन के त्योहार की वास्तविक तिथि को लेकर भ्रम है. ऐसे में लोग दो दिन त्योहार मना रहे हैं.
Also Read: Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त 12 अगस्त, भद्रा में नहीं मनाते त्योहार
बांके बिहारी को राखियां अर्पित करेंगे
बांके बिहारी मंदिर में माना जाता है कि जो तिथि सूर्योदय के समय होती है वही तिथि पूरे दिन मानी जाती है. ऐसे में 11 अगस्त को चतुर्दशी तिथि सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और 12 अगस्त शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक रहेगी. इसीलिए सूर्योदय के समय रक्षाबंधन की तिथि होने के कारण ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जिस दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है उस दिन के लिए देश विदेश से भक्तों की राखियां पहुंचती हैं. भक्त अपने आराध्य बांके बिहारी के लिए डाक पोस्ट द्वारा राखियां भेजते हैं. मंदिर के सेवायत रक्षाबंधन के दिन बहनों द्वारा भेजे गए संदेश पढ़कर बांके बिहारी को राखियां अर्पित करेंगे.
Also Read: Raksha Bandhan 2022: राखी बांधने की सही विधि क्या है? जानें कैसे बांधे राखी?
सूर्यास्त के बाद शुभ कार्य की मनाही
हिंदू धर्म के अनुसार सूर्यास्त के बाद कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इस वजह से भद्रा काल या रात में भाइयों को राखी नहीं बांधी जा सकती. वहीं, 12 अगस्त को सुबह 7.05 बजे तक पूर्णिमा है. और इस समय भद्रा नहीं है ऐसे में उदया तिथी को मानते हुए 12 अगस्त को राखी बांधना अधिक शुभ है. यदि आप 12 अगस्त को राखी बांधना चाहते हैं तो सुबह 7.05 बजे से पहले यह शुभ कार्य करें.
Also Read: Exclusive: रक्षाबंधन 11 या 12 अगस्त को लेकर भागवताचार्य v/s ज्योतिषाचार्य, दो अलग-अलग हैं मत
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत