Raksha Bandhan 2022: राखी बांधने की सही विधि क्या है? जानें कैसे बांधे राखी?
रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त और सही तरीके से भाई को राखी बांधने का विशेष महत्व है. राखी की थाली में क्या-क्या होना जरूरी है. राखी बांधने का सही तरीका क्या है? बहनें कैसे भाई को राखी बांधे, जानें क्या है तरीका...
Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन का त्योहार 11 और 12 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है. मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय भाई का मुंह पूर्व दिशा में और बहन का पश्चिम दिशा में होना चाहिए. राखी बांधने के थाली में थाली में रोली, चंदन, अक्षत, रक्षा सूत्र और दही होना चाहिये.
कैसे बांधे राखी
पहले भगवान को बांधे राखी
भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद अपने भाई को राखी बांधें
भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बिठाएं.
राखी बांधते समय भाई के सिर पर एक कोई कपड़ा जरूर रखें
भाई के माथे पर टीका लगाएं और उस कुछ अक्षत लगाएं.
दीया जलाकर भाई की आरती उतारें.
राखी बांधने से पहले ऐसे करें तैयारी
-
थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, रक्षासूत्र रखें
-
घी का एक दीपक आरती के लिये रखें
-
रक्षा सूत्र और पूजा की थाली सबसे पहले भगवान को समर्पित करें.
राखी की थाली में ये पांच चीजें हैं जरूरी
-
रोली या हल्दी पाउडर
-
अक्षत (साबूत चावल)
-
आरती के लिए दीपक
-
मिठाई