Raksha Bandhan 2022: कब है रक्षाबंधन, राखी बांधने का शुभ मुहुर्त 11 अगस्त या 12 अगस्त?
बहन-भाई के त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कहीं 11 अगस्त को राखी बांधने की बात कही जा रही है तो, कहीं 12 अगस्त को. क्या है राखी बांधने का सही समय बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य हृदय रंजन शर्मा...
Aligarh: रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा को होता है. 11 अगस्त को सुबह 10.38 बजे से रात 8.51 तक भद्रा रहेगी. ऐसे में रक्षाबंधन मान्य नहीं होता है. गुरु ज्योतिष शोध संस्थान के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित ह्रदय रंजन शर्मा के अनुसार 12 अगस्त को रक्षा बंधन मनाना सही होगा. रात में रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता है. उदया तिथि के अनुसार 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना सर्वोत्तम 12 अगस्त को सुबह 6.12 बजे से रात 7.05 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. इस दौरान बहनें भाइयों को राखी बांध सकती हैं. इसी दिन सुबह 5.52 बजे से 11.45 बजे तक चौघडि़या मुहुर्त होगा. जिसमें राखी बांधना सर्वोत्तम होगा. इसके अलावा दोपहर 1.15 बजे से 2.45 बजे तक और शाम 4.15 और 5.45 बजे तक चौघड़िया मुहुर्त रहेगा. इस दौरान भी रक्षा सूत्र बांधना अच्छा रहेगा.