UP की बहनों को सीएम योगी का रक्षाबंधन गिफ्ट, आज रात 12 बजे से रोडवेज बसों में कर सकेंगी FREE यात्रा
यूपी की महिलाएं दो दिनों तक यूपी परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. प्रदेश की महिलाएं 10 अगस्त यानी आज रात 12 बजे से 12 अगस्त रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज की सभी बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी.
Aligarh News: रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों को बड़ा उपहार दिया है. सीएम योगी ने ऐलान किया है कि, यूपी की महिलाएं दो दिनों तक यूपी परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. प्रदेश की महिलाएं 10 अगस्त यानी आज रात 12 बजे से 12 अगस्त रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज की सभी बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी.
10 अगस्त की रात 12 बजे से रोडवेज में फ्री सफर
कुछ भाई-बहन रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त को मना रहे हैं, तो कुछ कुछ12 अगस्त को मना रहे हैं. इसको देखते हुए 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं रोडवेज बस में फ्री सफर कर सकेंगी. अगर रोडवेज बस में महिला 12 अगस्त को रात 12 बजे से पहले टिकट लेकर बैठ जाती है, तो वह भी मुफ्त यात्रा कर सकेगी. चाहे उनकी यात्रा 13 अगस्त को ही क्यों ना पूरी हो रही हो.
अलीगढ़ रोडवेज के आरएम शरद सिंह ने बताया कि बस अड्डों पर रक्षाबंधन के तहत व्यवस्थाएं पूरी हैं. बसों की संख्या के साथ उनके चक्कर भी बढ़ाए गए हैं. महिलाओं को 2 दिन फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. सिटी बस के लिए पहली बार यह व्यवस्था की गई है. इस बार 11 अगस्त को सुबह से ही 12 अगस्त तक महिलाएं बिना टिकट लिए सिटी बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.
अलीगढ़ के नगर आयुक्त गौरव राठी ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा मिलेगी, इस बारे में सरकार ने निर्णय लिया है. रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर को ग्रामीण, उपनगरीय, नोएडा- ग्रेटर नोएडा डिपो, नोएडा के ड्राइवर-कंडक्टर को 6 दिनों में 1800 किलोमीटर गाड़ी चलाने पर 1200 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी. 1800 किलोमीटर से अधिक गाड़ी चलाने पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर मिलेगा. इस दौरान टेक्निकल स्टाफ हर दिन उपस्थित रहेंगे, उन्हें 500 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा