Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन में तिरंगी राखियों की धूम, बाजार में बिक रही चांदी की राखियां
देश में रक्षाबंधन के त्योहार की धूम मची है. इस साल रक्षाबंधन का शुभ मुर्हुत 12 अगस्त को माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर के सभी बाजार नए-नए डिजाइन की राखियों से सज चुके हैं. लेकिन इस बार मार्केट तिरंगे के डिजाइन वाली राखियों से गुलजार है.
Lucknow: रक्षाबंधन और आजादी के अमृत महोत्सव की इन दिनों धूम मची है. यही कारण है कि स्वतंत्रता दिवस के पहले रक्षाबंधन पर भी आजादी के अमृत महोत्सव का खुमार चढ़ गया है. बाजार में चांदी की तिरंगी राखियां मिल रही हैं. इन राखियों को ब्रेसलेट की तरह पहना जा सकता है. चौक के ज्वैलर्स विनोद माहेश्वरी ने बताया के इस बार तिरंगी राखियों की भारी मांग है. इससे हर घर तिरंगा अभियान में भी मदद मिलेगी.